इंदौर। पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश के चलते यशवंत सागर पूरी तरह 19 फीट तक पहुंच गया है। अन्य तालाबों में भी तेजी से पानी जमा हो रहा है। आज सुबह 7 बजे यशवंत सागर डेम का एक गेट पांच फीट तक खोला गया। शहर के कई तालाबों में भी जल स्तर अच्छा खासा बढ़ा है। इसका प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि पिछले दिनों नगर निगम द्वारा तालाबों में पानी पहुंचाने वाली चैनलों की सफाई बड़े पैमाने पर की गई थी, जिसके चलते इस बार अगस्त से पहले ही तालाब लबालब होने लगे हैं।
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक यशंवत सागर में 19 फीट पानी आने के चलते आज सुबह 7 बजे एक गेट पांच फीट तक खोला गया। करीब एक घंटे बीस मिनट तक पानी छोड़ा गया। यशवंत सागर लबालब होने के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की टीम पहुंचती है, जिसके चलते आसपास के हिस्सों में कई कर्मचारियों की तैनाती की गई है। तालाब की स्थिति को लेकर मॉनीटरिंग भी चल रही है।
बड़े बिलावली में 20 फीट पानी पहुंचा
अधिकारियों के मुताबिक बिलावली तालाब की क्षमता 34 फीट है, वहां 20 फीट से अधिक पानी पहुंच चुका है। इसी प्रकार बड़ा सिरपुर तालाब की क्षमता 16 फीट की है, वहां 12 फीट पानी पहुंच चुका है। छोटा सिरपुर तलाब में 14 फीट की क्षमता है, वहां 13.10 फीट पानी आ चुका है। पीपल्यापाला तालाब की क्षमता 22 फीट है, वहां 10.11 फीट पानी आ चुका है। अन्य तालाबों की स्थिति ठीक है और वहां जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
पांच सालों से बदले हालात
बीते चार-पांंच सालों से नगर निगम ने अपने स्तर पर तालाबों के गहरीकरण और उन्हें संवारने का काम शुरू किया था। कई किसानों को वहां से मिट्टी ले जाने की छूट दी गई थी। इसी के चलते कई तालाबों का न केवल गहरीकरण हो गया, बल्कि निगम को कोई बड़ी राशि भी खर्च नहीं करना पड़ी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved