• img-fluid

    यशवंत सागर में 14 फीट पानी तो छोटा सिरपुर हुआ लबालब

  • July 30, 2024

    • पिछले दिनों से हो रही बारिश के चलते तालाबों की स्थिति में हो रहा है सुधार

    इन्दौर। पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के चलते यशवंत सागर से लेकर कई तालाबों में पानी की स्थिति में न केवल सुधार आया, बल्कि कई तालाब आधे से ज्यादा भर गए हैं और आने वाले दिनों में जल्द ही लबालब होने की संभावना है, वहीं सबसे पहले छोटा सिरपुर तालाब लबालब हो गया है। नगर निगम ने विभिन्न बड़ी संस्थाओं और कंपनियों की मदद से शहर के तालाबों का गहरीकरण और वहां विभिन्न कार्य कराए थे, ताकि तालाबों की स्थिति बेहतर हो सके। करीब एक दर्जन संस्थाओं ने तालाबों के हिस्से संवारने से लेकर उनका गहरीकरण और आसपास के खाली पड़े हिस्सों में पौधारोपण किया था।

    इनमें चेन्नई, बेंगलुरु से लेकर कई शहरों की कंपनियों ने तालाबों की गोद लेने की इच्छा भी जाहिर की थी। तालाबों की बेहतर स्थिति के कारण अब बारिश में वहां पानी आने लगा है। इसके लिए निगम की टीम ने अपने स्तर पर तालाबों की चैनलों की साफ- सफाई शुरू कराई थी, ताकि पहाडिय़ों से आने वाला बारिश का पानी तालाबों तक आसानी से पहुंच सके। इसके लिए कई स्थानों पर लोगों द्वारा किए गए कब्जे भी हटाए गए थे। बिलावली, सिरपुर, छोटा बिलावली, पीपल्यापाला तालाबों के आसपास ड्रोन की मदद से चैनलें ढूंढी गईं और वहां सफाई के साथ-साथ कब्जे भी हटाए गए थे, लेकिन कई स्थानों पर अभी भी मैरिज गार्डनों से लेकर दुकानों और मकानों के कब्जे बरकरार हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब पिछले हफ्तेभर से हो रही लगातार बारिश के चलते तालाबों में पानी पहुंचने लगा है और कई तालाब बेहतर स्थिति में हैं तो कई आधे से ज्यादा भर चुके हैं।


    यशवंत सागर तालाब क्षमता 19 फीट अब तक 14 फीट 4 इंच पानी
    बड़ा बिलावली क्षमता 34 फीट अब तक 20 फीट 2 इंच पानी
    पीपल्यापाला क्षमता 22 फीट अब तक 5 फीट पानी
    बड़ा सिरपुर क्षमता 16 फीट अब तक 8 फीट 6 इंच पानी
    छोटा सिरपुर क्षमता 13 फीट अब तक 13 फीट पानी
    छोटा बिलावली और लिम्बोदी तालाब पूरा खाली।

    Share:

    चाट-चौपाटी और हाट बाजार भी विकसित करेंगे, चिडिय़ाघर में 15 डी थिएटर के साथ नई सौगातें, 16 स्कूलों का निर्माण भी

    Tue Jul 30 , 2024
    इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) अपने दावे के मुताबिक सराफा चाट चौपाटी (Chaat-Chowpatty) को तो शिफ्ट नहीं कर पाया, जबकि महापौर (Mayor) ने ही इसके लिए जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर (Rajendra Rathore) की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। तमाम दौरों के बावजूद सराफा चौपाटी तो शिफ्ट नहीं हुई। अलबत्ता अब परम्परागत व्यंजनों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved