इंदौर न्यूज़ (Indore News)

यशवंत रोड चौराहे का कबाड़ा, 3 रास्ते खोद डाले

  • अब रोज शाम होता है ट्रैफिक का गदर..
  • डेढ़ महीने से चल रहे हैं यही हाल

इंदौर। शहर (Indore) का सबसे व्यस्त और मुख्य चौराहा यशवंत रोड (Yashwant Road) रोज शाम को जाम (Jam) की चपेट में आ जाता है। सीटियां बजाते पुलिसकर्मी (Policeman) यातायात नियंत्रण (Traffic Control) की मशक्कत में जुटे रहते हैं, लेकिन खोदी गई सडक़ों का खामियाजा वाहन चालकों को जाम के रूप में भुगतना पड़ रहा है। चौराहे के तीन रास्ते खोदकर पटक दिए गए हैं।


स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में ड्रेनेज लाइनों का बचा हुआ काम अंतिम दौर में चल रहा है, लेकिन अब चौराहों पर कामकाज शुरू होने के चलते फजीहत बढ़ गई है। पहले यह काम गली-मोहल्लों में चल रहा था, लेकिन अब छोटी लाइनों को बड़ी लाइनों से जोडऩे का काम यशवंत रोड चौराहे पर कई दिनों से चल रहा है। गुरुद्वारा इमली साहब के समीप, बाटा शोरूम के समीप और यशवंत रोड से बंबई बाजार रोड पर जगह-जगह विशाल गड््ढे खोदे गए हैं और आसपास बैरिकेड्स लगे होने के कारण वहां सडक़ की चौड़ाई भी कम हो गई है। कुछ जगह तो ट्रैफिक पाइंट वाले हिस्से में सडक़ें खोदी गई हैं, जिसके चलते वहां यातायात का बैंड बज रहा है। शाम को उक्त क्षेत्र में चारों ओर से यातायात का दबाव अधिक रहता है। यशवंत रोड चौराहे पर जाम के कारण आड़ा बाजार चौराहा, राजबाड़ा जाने वाले मार्ग और बंबई बाजार के साथ-साथ मच्छी बाजार जाने वाले रास्तों पर वाहनों की कतार लग जाती है।

सडक़ें खोदीं, पूरे जूनी इंदौर क्षेत्र में भी ट्रैफिक बदहाल
आलापुरा और कुछ अन्य स्थानों पर ड्रेनेज लाइनों के काम निगम द्वारा शुरू किए गए हैं, जिसके चलते जगह जगह खोदी गई सडक़ों के कारण पूरे जूनी इंदौर क्षेत्र में कई सडक़ों पर यातायात का कबाड़ा हो रहा है। हाथीपाला चौराहे से आने वाले वाहन चालक रावला होते हुए भाट मोहल्ला से सीधे मोती तबेला चौराहा पहुंचते हैं, लेकिन उक्त सडक़ बहुत संकरी है, जिसके कारण पूरी गली में दिनभर जाम लगता रहता है। वहीं आलापुरा से पागनीसपागा जाने वाले मार्ग पर भी जगह-जगह ड्रेनेज के काम चल रहे हैं और इसके कारण वाहन चालक गलियों से गुजर रहे हैं। इसके साथ ही सोनकर धर्मशाला, जबरन कालोनी से रावजी बाजार तक की सडक़ अधूरी खुदी पड़ी है, वहां भी यही हालत बन रहे हैं। बारिश में फजीहत और बढऩा तय है।

Share:

Next Post

पत्नी की बेवफाई, समूह लोन लेकर पति और बच्चों को छोडक़र चली गई...पति ने दी जान

Tue Jun 4 , 2024
इन्दौर। समूह लोन लेने के बाद पत्नी ने पति से बेवफाई की और पति और बच्चों को छोडक़र कहीं चली गई। लोन वाले पति को परेशान करने लगे। पत्नी के जाने का गम और लोन वालों के तगादे से परेशान पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि 50 साल के […]