• img-fluid

    यशवर्धन सिन्हा चुने गए नए मुख्य सूचना आयुक्त

  • October 28, 2020


    नई दिल्‍ली । विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा (Yashvardhan Sinha) नए मुख्य सूचना आयुक्त Chief Information Commissioner (CIC) बनाए जाएंगे. सीआईसी के पद के लिए 154 और पांच सूचना आयुक्तों (Yashvardhan Sinha) के लिए 355 उम्मीदवार थे.

    यशवर्धन सिन्हा पहले से ही सूचना आयुक्त के रूप में कार्यरत थे और उनमें सबसे वरिष्ठ भी थे. दूसरे, वे स्वर्गीय जनरल एस. के. सिन्हा के पुत्र हैं, जो केंद्र की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे.

    प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले पैनल ने सूचना आयुक्त के पद के लिए एक मराठी पत्रकार उदय माहुरकर के नाम को भी मंजूरी दी है. सूत्रों के अनुसार माहुरकर इंडिया टुडे समूह में डिप्टी एडिटर के रूप में कार्यरत हैं. सीआईसी में आधे से अधिक रिक्तियां पिछले कई महीनों के दौरान उत्पन्न हुई थीं और सरकार ने पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे.

    ज्यादातर सेवानिवृत्त नौकरशाहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और लोक सेवकों ने पदों के लिए आवेदन किए थे. प्रधानमंत्री की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय पैनल और लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जांच परख के बाद सिन्हा के नाम को इस शीर्ष पद के लिए हरी झंडी दे दी. 3 सदस्यीय पैनल ने पांच अन्य सूचना आयुक्तों के नामों को भी मंजूरी दी.

    पिछले कई महीनों से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली रहने के चलते हजारों आरटीआई के मामले लंबित हो गए थे. सूचना के अधिकार की करीब 37 हजार अपीलें जमा हो चुकी थीं.

    बिमल जुल्का के सेवानिवृृत्त होने के बाद महीनों से सीआईसी का अध्यक्ष पद रिक्त था. रिक्तियों के कारण आरटीआई के मामलों का अंबार लग रहा था और सीआईसी की कार्यप्रणाली पर गंभीर असर पड़ रहा था. मंत्रालय और विभाग भी आरटीआई के आवेदनों के जवाब देने से कन्नी काट रहे थे.

    Share:

    ईरान बना रहा परमाणु हथियार निर्माण के लिए सेंट्रीफ्यूज असेंबली प्लांट

    Wed Oct 28 , 2020
    विएना । अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के निरीक्षकों ने बुधवार को पुष्टि करते हुए कहा कि खाड़ी देश ईरान (Iran) ने परमाणु हथियार बनाने के लिए भूमिगत सेंट्रीफ्यूज असेंबली प्लांट (Underground centrifuge assembly plant) बनाने का काम शुरू कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र परमाणु प्रहरी एजेंसी ने कहा कि ईरान ने भूमिगत सेंट्रीफ्यूज असेंबली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved