img-fluid

यशवर्धन दलाल ने 426 रन की पारी खेल मचाई तबाही, घरेलू क्रिकेट में तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

November 10, 2024

नई दिल्‍ली । हरियाणा(Haryana) के सलामी बल्लेबाज यशवर्धन दलाल (Opener Yashvardhan Dalal)ने शनिवार को मुंबई के खिलाफ (against mumbai)कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी(Col CK Nayudu Trophy) में शानदार चौगुना शतक लगाकर सुर्खियां बटोरीं। दो सीजन से यह टूर्नामेंट अंडर-25 आयु वर्ग में खेला जा रहा था, मगर इस साल टूर्नामेंट का आयोजन अंडर-23 आयु वर्ग में हुआ। हरियाणा का यह तीसरा मैच है। मध्यप्रदेश के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ करने के बाद हरियाणा को दूसरे मैच में झारखंड के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे मैच में टीम ने यशवर्धन दलाल को पारी का आगाज करने का मौका दिया और इस युवा बल्लेबाज ने इस अवसर को दोनों हाथों से लपका।

यशवर्धन दलाल ने मुंबई के खिलाफ 463 गेंदों पर 426 रन बनाए और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वह नाबाद रहे। हरियाणा का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 732 है और टीम ने अभी तक अपनी पारी घोषित नहीं की है।


यशवर्धन दलाल ने अर्श रंगा के साथ पारी का आगाज करते हुए पहले विकेट के लिए 410 रनों की शानदार साझेदारी की। रंगा अंततः 98वें ओवर की आखिरी गेंद पर 151 रन बनाकर अथर्व भोसले की गेंद पर कैच आउट हो गए। तब तक दलाल 243 रन पर पहुंच चुके थे। हालांकि विकेट लगातार गिरने लगे, लेकिन दलाल ने मजबूती से खेलते हुए पार्थ नागिल (25) और कप्तान सर्वेश रोहिल्ला (48) के साथ महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारियां कीं।

दलाल ने इस दौरान 250 और 300 रन के कई मील के पत्थर आसानी से पार कर लिए पार। मगर जैसे ही उनके बल्ले से पारी का 313वां रन निकला तो इस युवा बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया। यशवर्धन दलाल इसी के साथ टूर्नामेंट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश के समीर रजवी के नाम था जिन्होंने पिछले ही सीजन में 312 रनों की पारी खेली थी।

दिन का खेल खत्म होते-होते यशवर्धन दलाल 463 गेंदों पर 426 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अपनी इस मैराथन पारी में वह अभी तक 46 चौके और 12 छक्के जड़ चुके हैं। आज मैच के तीसरे दिन उनकी नजरें 500 के आंकड़े को छूने पर होगी।

Share:

Gaza: इस्राइली सेना के ताबड़तोड़ हमले, उत्तरी गाजा में महिला-बच्चों सहित 40 फलस्तीनियों की मौत

Sun Nov 10 , 2024
गाजा। फलस्तीनी (Palestinians) नागरिकों द्वारा उत्तरी गाजा (northern Gaza) में मानवीय सहायता पहुंचाने पर इस्राइल (Israel) का आक्रामक रवैया दिखा। इस्राइली सेना ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमले कर दर्जनों फलस्तीनी नागरिकों को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से चिकित्सकों ने शुक्रवार शाम को कहा कि इस्राइली हमलों में सुबह से करीब 40 लोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved