img-fluid

भारतीय क्रिकेट में यशपाल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा : सचिन तेंदुलकर

July 13, 2021


नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य और धुरंधर बल्लेबाज रहे यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सचिन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) में यशपाल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा(Always be remembered)।


सचिन ने अपने ट्वीट में कहा, “यशपाल शर्मा जी के निधन से स्तब्ध और गहरा दुख हुआ। 1983 विश्व कप के दौरान उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने की यादें ताजा हैं। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। पूरे शर्मा परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”
1983 विश्व कप में जब यशपाल भारत के लिए खेल रहे थे तब सचिन की उम्र 9 साल की रही होगी। वह क्रिकेट के गुर सीख रहे थे और इस दौरान वह हर उस बल्लेबाज को देखना पसंद करते थे, जो तकनीकी रूप से मजबूत था और टीम के लिए योगदान देता था।

शर्मा को मंगलवार को मॉ िर्नंग वॉक से लौटने के बाद दिल का दौरा पड़ा और सुबह करीब साढ़े सात बजे वह गिर पड़े। इसी समय उन्होंने अंतिम सांस ली।
दाएं हाथ के बल्लेबाज, जो 1983 विश्व कप में भारत के मध्य क्रम की रीढ़ थे, ने 37 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1606 रन बनाए और 42 एकदिवसीय मैचों में 883 रन बनाए। उन्होंने पंजाब, हरियाणा और रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए 160 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले और 8933 रन बनाए, लेकिन 1983 में भारत की पहली विश्व कप जीत में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा याद किया गया। वह टूर्नामेंट में कप्तान कपिल देव के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। यशपाल ने विश्व कप में 34.28 की औसत से 240 रन बनाए।
शर्मा ने 1983 विश्व कप के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज पर 34 रन की जीत में भारत को 262/8 बनाने में मदद करने के लिए 89 (120 गेंदों पर) स्कोर किया था। मैनचेस्टर में उस जीत ने भारत को आगे बढ़ने और टूर्नामेंट जीतने का आत्मविश्वास दिया।

Share:

तमिल सुपरस्टार Thalapathy Vijay को मद्रास हाईकोर्ट से लगा झटका, कार पर टैक्स बचाने का है केस

Tue Jul 13 , 2021
डेस्क। तमिल (Tamil) सुपरस्टार विजय (Vijay) को मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन पर 1 लाख रुपये का जुर्माना (Vijay Fined 1 Lakh Rupees) लगाया है क्योंकि उन्होंने अपनी एक इंपोर्टेड कार (Imported Car) के लिए टैक्स (Tax) ना देने की कोशिश की थी. ये मामला थलापति विजय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved