कोलकाता (Kolkata)। आईपीएल 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की. 11 मई (गुरुवार) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान की जीत के हीरो रहे 21 साल के यशस्वी जायसावाल (Yashasvi Jaisawal). बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने ऐसी धमाकेदार बैटिंग की जिसे क्रिकेट फैन्स काफी दिनों तक नहीं भूलेंगे. यशस्वी ने 47 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 98 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
पहले ही ओवर में कर दी नीतीश राणा की धुनाई
टारगेट का पीछा करने यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर (Yashasvi Jaiswal and Jos Buttler) बैटिंग करने के लिए उतरे, तो केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने चौंकाते हुए खुद ही पारी का पहला ओवर फेंकने का फैसला किया. उनका ये दांव उल्टा पड़ गया और यशस्वी ने उस ओवर में तीन चौके, दो छक्के और एक डबल की मदद से 26 रन बनाए. यशस्वी इसके साथ ही आईपीएल के किसी इनिंग्स के शुरुआती ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए. यशस्वी ने पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड (record) तोड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले ओवर में 24 रन बनाए. ओवरऑल आईपीएल के किसी पारी में यह दूसरा सबसे महंगा पहला ओवर रहा.
पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन (IPL):
27/0- आरसीबी बनाम एमआई, चेन्नई, 2011 (अतिरिक्त: 7)
26/0- राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर, कोलकाता, 2023
26/0- केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस, कोलकाता, 2013 (अतिरिक्त: 1)
25/0- दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2021 (अतिरिक्त:1)
यशस्वी जायसवाल की इस तूफानी बैटिंग का सिलसिला जारी रहा. दूसरे ओवर में यशस्वी ने हर्षित राणा की आखिरी दो गेंदों पर कुल 10 रन बटोरे. फिर यशस्वी ने शार्दुल ठाकुर को निशाने पर लिया और तीसरे ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर खूबसूरत चौके लगाए. यानी चौकों की हैट्रिक. इसके बाद पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने सिंगल लेकर इतिहास रच दिया. यशस्वी ने सिर्फ 13 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, जो आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी रही. यशस्वी ने पैट कमिंस और केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. यशस्वी की शुरुआती 13 गेंदों की पारी ऐसी रही- 6, 6, 4, 4, 2, 4, 1, 4, 6, 4, 4, 4, 1.
Fastest FIFTY in the IPL
Yashasvi Jaiswal brings up his half-century in just 13 deliveries 👏👏#TATAIPL #KKRvRR pic.twitter.com/KXGhtAP2iy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक:
13 – यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2023
14- केएल राहुल (पंजाब किंग्स) बनाम दिल्ली कैपिटल्स, मोहाली, 2018
14- पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) बनाम मुंबई इंडियंस, पुणे, 2022
यशस्वी जायसवाल की अद्भुत एवं अविश्वसनीय बैटिंग के मुरीद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह भी हो गए. किंग कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘यह सबसे बेहतरीन बैटिंग में से एक है, जो मैंने पिछले कुछ समय में देखी है. क्या टैलेंट है…’
जय शाह ने ट्वीट किया, ‘सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक लगाने के लिए युवा बल्लेबाज युवा जायसवाल की खास पारी. उन्होंने अपने खेल के प्रति जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया है. इतिहास रचने पर बधाई. आप भविष्य में भी इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखें.’
टूटने से बचा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल ने अपनी बैटिंग में थोड़ी और तेजी दिखाई होती तो वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते. टी20 क्रिकेट में सबसे अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से युवराज सिंह, क्रिस गेल और हजरतुल्लाह जजई के नाम है, जिन्होंने 12 गेंदों पर अपने अर्धशतक पूरे किए थे. खैर, यशस्वी टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक:
12- युवराज सिंह, भारत बनाम इंग्लैंड, 2007
12- क्रिस गेल, मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स, 2016
12- हजरतुल्लाह जजई, काबुल जवानन बनाम बल्क लेजंड्स, 2018
13- मार्कस ट्रेस्कोथिक, समरसेट बनाम हैम्पशायर, 2010
13- मिर्जा अहसान, ऑस्ट्रिया बनाम लक्जमबर्ग, 2019
13- सुनील नरेन, कोमिल्ला बनाम चटगांव, 2022
13- यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर, 2023
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक (भारतीय बल्लेबाज):
12- युवराज सिंह, भारत बनाम इंग्लैंड, 2007
13- यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर, 2023
14- केएल राहुल, किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2018
15- रॉबिन उथप्पा, कर्नाटक बनाम आंध्रप्रदेश, 2011
15- यूसुफ पठान, केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2014
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 149 रन बनाए. स्टार बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया, जिसमें नीतीश राणा का विकेट काफी खास रहा. राणा का विकेट लेने के साथ ही चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
तीसरे नंबर पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स
जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. यशस्वी के अलावा संजू सैमसन ने भी राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार पारी खेली. सैमसन ने सिर्फ 29 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे. राजस्थान का इकलौता विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा, जो खाता खोले बगैर रनआउट हुए. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. राजस्थान ने 12 में से छह मुकाबले जीते हैं.
यशस्वी ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर
यशस्वी जायसवाल आईपीएसल 2023 में काफी दमदार खेल दिखाया है और वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. यशस्वी के नाम पर 12 मैचों में 52.27 के एवरेज से 575 रन दर्ज हैं. इस दौरान यशस्वी ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा. फिलहाल आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पास ऑरेंज कैप है, जिन्होंने मौजूदा सीजन में कुल 576 रन बनाए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved