• img-fluid

    इतिहास रचने की कगार पर यशस्वी जायसवाल, बनेंगे ऐसा कारनामा करने वाले पहले भारतीय

  • February 26, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल(Batsman Yashswi Jaiswal) के पास आज रांची में इतिहास (History in Ranchi)रचने का मौका है। इंग्लैंड द्वारा मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा(pursuit of goal) करते हुए भारत तीसरे दिन का खेल खत्म (Game over)होने तक 40 रन बोर्ड पर लगा चुका है। यशस्वी जायसवाल नाबाद 16 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। अगर आज यानी मुकाबले के चौथे दिन उनके बल्ले से 50 और रन निकलते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरा कर लेंगे। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें, भारत को जीत के लिए अभी 152 रनों की दरकार है।


    यशस्वी 1000 रन के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे

    यशस्वी जायसवाल अपने टेस्ट करियर का यह 8वां मुकाबला खेल रहे हैं। अभी तक वह 3 शतक और दो अर्धशतक के दम पर 950 रन बना चुके हैं। इस मुकाबले में 50 और रन बनाते ही यशस्वी 1000 रन के आंकड़े तक पहुंच जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे तेज 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा के नाम है जिन्होंने 11-11 टेस्ट में ये कमाल किया था। यशस्वी अगर आज 1000 रन पूरा कर लेते हैं तो वह 8वे ही मैच में यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच देंगे।

    वहीं बात वर्ल्ड रिकॉर्ड की करें तो, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने मात्र 7 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स व जॉर्ज हेडली 9-9 मैचों में के साथ इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं।

    टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (मैच)

    सर डॉन ब्रैडमैन- 7
    हर्बर्ट सटक्लिफ- 9
    एवर्टन वीक्स- 9
    जॉर्ज हेडली- 9
    नील हार्वे- 10
    सुनील गावस्कर- 11
    चेतेश्वर पुजारा- 11
    विनोद कांबली- 12
    मयंक अग्रवाल- 12

    बात मुकाबले की करें तो, इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए जो रूट के शतक के दम पर 353 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में भारत भी पहली पारी में 307 रन बनाने में कामयाब रहा था। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में ध्रुव जुरेल (90) और यशस्वी जायसवाल (73) का अहम रोल रहा था। 46 रनों की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रनों पर ढेर हो गया था और उन्होंने भारत के आगे 192 रनों का लक्ष्य रखा है।

    Share:

    PM मोदी आज देश को 41 हजार करोड़ की सौगात, 553 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

    Mon Feb 26 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज देश को हजारों करोड़ रुपये की सौगात (Thousands crores rupees gift) देंगें, जिसमें कई रेलवे और बुनियादी ढांचों के विकास की परियोजनाएं (Railways and infrastructure development projects) है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग दो हजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved