• img-fluid

    भारत-इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज में छाए यशस्वी जायसवाल, तूफानी बैटिंग ने उड़ाए इंग्लिश टीम के होश

  • March 09, 2024

    धर्मशाला (Dharamshala) । भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज (test series) में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) छाए हुए हैं. यशस्वी की तूफानी बैटिंग ने इंग्लिश टीम के होश उड़ा दिए हैं. धर्मशाला टेस्ट मैच में भी भारत की पहली पारी में यशस्वी ने धुआंधार 57 रन बनाए थे. यशस्वी की तूफानी बैटिंग से भारत को शानदार शुरुआत मिली और उसने इस मैच पर भी अपना शिकंजा कस लिया है. वैसे भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 3-1 से आगे है और अब वह स्कोर को 4-1 करने की तरफ बढ़ चली है.

    यशस्वी ने इस सीरीज में अकेले जड़ दिए 26 छक्के
    देखा जाए तो इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा निकाल दी है. बैजबॉल का तोड़ ‘जायसवाल का जैसबॉल’ बना है. यशस्वी जायसवाल से प्रभावित होकर बाकी के भारतीय बल्लेबाज भी अटैकिंग क्रिकेट खेलने लगे हैं. तभी तो धर्मशाला टेस्ट में भारत की पहली पारी में शुभमन गिल, यशस्वी और रोहित शर्मा ने मिलकर कुल 11 छक्के लगाए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब किसी पारी में टॉप- ऑडर के तीनों ही बल्लेबाजों ने कम से कम तीन-तीन छक्के जड़े.


    कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाजों ने इस सीरीज में अब तक 72 छक्के लगाए हैं. इनमें से 26 छक्के तो यशस्वी जायसवाल ने ही लगा दिए. दूसरी ओर इंग्लिश बल्लेबाजों ने महज 27 छक्के लगाए, जो यशस्वी से एक ज्यादा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि यशस्वी अकेले ही पूरी इंग्लिश टीम पर भारी पड़े हैं. ब्रैंडन मैक्कुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से हर हालात में आक्रामक खेल की इंग्लैंड की रणनीति को ‘बैजबॉल’ कहा जाता है. लेकिन अब भारत ने यशस्वी जायसवाल की धांसू बैटिंग के दम पर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है.

    यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में काफी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 9 पारियों में 712 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी का स्ट्राइक रेट 79.91 और औसत 89.00 रहा है. यशस्वी ने अब तक 68 चौके और 26 छक्के लगाए हैं. यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में 214 रन बना डाले थे. इसके बाद यशस्वी ने रांची टेस्ट मैच में भी काफी दमदार प्रदर्शन किया था. फिर उन्होंने धर्मशाला के मैदान पर भी तबाही मचा दी.

    भारतीय टीम को यदि धर्मशाला टेस्ट मैच में फिर से बल्लेबाजी का मौका मिलता है, तो यशस्वी जायसवाल दो बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना कम दिखाई देती है क्योंकि इंग्लैंड धर्मशाला टेस्ट में भारत से पहली पारी के आधार पर अब तक 255 रनों से पिछड़ चुका है. भारत की पहली पारी अभी समाप्त नहीं हुई है.

    बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल यदि मौजूदा टेस्ट मैच में 41 रन और बना लेते हैं तो वह भारत-इंग्लैंड के बीच किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड इंग्लिश दिग्गज ग्राहम गूच के नाम हैं, जिन्होंने 1990 की टेस्ट सीरीज में 752 रन बना दिए थे.

    भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
    1. ग्राहम गूच (1990)- 3 मैच, 752 रन, 3 शतक
    2. जो रूट (2021-22)- 5 मैच, 737 रन, 4 शतक
    3. यशस्वी जायसवाल (2024)- 5* मैच, 712* रन, 2 शतक
    4. विराट कोहली (2016)- 5 मैच, 655 रन, 2 शतक
    5. माइकल वॉन (2002)- 4 मैच, 615 रन, 3 शतक

    यशस्वी जायसवाल के पास पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. गौरतलब है कि सुनील गावस्कर किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने 1971 के वेस्टइंडीज दौरे पर कुल 4 टेस्ट मैचों में 774 रन (दोहरा शतक सहित 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. यशस्वी को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 63 रनों की जरूरत है.

    किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय बल्लेबाज)
    सुनील गावस्कर vs विंडीज (1971)- 4 मैच, 774 रन, 154.80 एवरेज, 4 शतक
    सुनील गावस्कर vs विंडीज (1978-79)- 6 मैच, 732 रन, 91.50 एवरेज, 4 शतक
    यशस्वी जायसवाल vs इंग्लैंड (2024)- 5* मैच, 712* रन, 89 एवरेज, 2 शतक
    विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (2014-15)- 4 मैच, 692 रन, 86.50 एवरेज, 4 शतक
    विराट कोहली vs इंग्लैंड (2016)- 5 मैच, 655 रन, 109.16 एवरेज, 2 शतक
    दिलीप सरदेसाई vs विंडीज (1971)- 5 मैच, 642 रन, 80.25 एवरेज, 3 शतक

    भारत के लिए गिल-रोहित ने जड़े शतक
    बता दें कि धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए. भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट हास‍िल किए, वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को भी चार व‍िकेट मिला. जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन (8 मार्च) स्टम्प तक आठ विकेट पर 473 रन बना लिए थे. भारतीय टीम ने अंग्रेजों पर अब तक 255 रनों की लीड ले ली है. भारतीय टीम के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 110 और कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रन बनाए.

    धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

    धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.

    भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
    1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
    2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
    3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
    4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
    5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

    Share:

    BJP-TDP: 2019 में टूटा था गठबंधन, लोकसभा चुनाव 2024 में होगी वापसी

    Sat Mar 9 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। आंध्र प्रदेश में भाजपा (BJP in Andhra Pradesh)और तेलगुदेशम पार्टी (telugudesam party) के बीच गठबंधन लगभग (alliance approx)तय हो गया है। जन सेना पार्टी पहले से ही एनडीए (NDA)में है। भाजपा, तेलुगुदेशम एवं जन सेना के नेताओं (Jana Sena leaders)ने गुरुवार देर रात साथ चुनाव लड़ने का फैसला (decision to contest […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved