img-fluid

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने उड़ाए इंग्लैंड के होश, डकेट बोले- हमें उम्मीद नहीं थी कि…

January 26, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (opening batsman ben duckett)का मानना है कि इंग्लैंड (England)का पहली पारी में 246 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन कहा कि उन्होंने उम्मीद (Hope)नहीं की थी कि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा गुरुवार को पहले टेस्ट के पहले दिन पारी शुरू करते ही आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे। स्टंप तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिये थे और जायसवाल 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जायसवाल ने रोहित के साथ महज 12.2 ओवर में 80 रन की साझेदारी की थी।


डकेट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”मुझे लगा कि हम अच्छे स्कोर पर थे। यह पहले दिन के हिसाब से पेचीदा पिच थी जिस पर शुरू से ही निरंतर गेंद स्पिन हो रही थी। स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाया। मैं कहूंगा कि तीसरा, चौथा दिन आने दो और अगर पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है तो उनकी यह पारी मैच विजयी हो सकती थी।”

डकेट ने भारतीय सलामी बल्लेबाजों को शानदार शुरूआत करने के लिए श्रेय दिया और साथ ही उन्हें लगता है कि यह धीरे धीरे खराब होती पिच का संकेत भी है।

डकेट ने कहा, ”उन्हें श्रेय जाता है। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और वे काफी आक्रामक रहे। वे हमेशा इस तरह नहीं खेलते। इसलिये उनके इस तरह खेलने से पता चलता है कि उन्हें शायद लगता है कि यह पिच आगे चलकर और ज्यादा खराब होगी।”

केंट के इस बल्लेबाज ने अपने साथी खिलाड़ियों के स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट का बचाव करते हुए कहा कि यह लापरवाही का संकेत नहीं है। 29 वर्षीय डकेट ने कहा, ”हम आज लापरवाह नहीं थे। मुझे लगा कि हमने अच्छा खेल दिखाया और जो खिलाड़ी सामान्य रूप से 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं, उन्होंने अच्छी तरह गेंद रोटेट की।

Share:

TMC के लिए आसान नहीं 'एकला चलो' की राह, BJP को शिकस्‍त देने के लिए बड़ी चुनौती

Fri Jan 26 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। पश्चिम बंगाल (West Bengal)में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान के बीच तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress)अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान (announcement)कर चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि भाजपा को हराने के लिए वह हर मुमकिन प्रयास करेंगी। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस मजबूत है। वर्ष 2021 विधानसभा में वह भाजपा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved