डेस्क: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने टूर्नामेंट के बीच एक बड़ा फैसला लिया है. वह डोमेस्टिक टूर्नामेंट में मुंबई टीम से नहीं खेलना चाहते, उन्होंने इस बाबत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगा है.
रिपोर्ट के अनुसार जायसवाल ने मंगलवार को एमसीए को एक ईमेल लिखकर अगले सत्र से अपनी क्रिकेट स्टेट टीम को मुंबई से गोवा में बदलने के लिए एनओसी मांगा है. सूत्र ने बताया कि, “उन्होंने (यशस्वी जायसवाल) हमसे अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है. उन्होंने गोवा जाने का कारण निजी बताया है।”
इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जब यशस्वी जायसवाल के करीबी लोगों से इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने भी उनके गोवा टीम में जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह वहां जाना चाहते हैं.
पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया था कि जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा है, उन्हें घरेलू मैच खेलना होगा. यशस्वी जायसवाल भी मुंबई टीम के लिए खेले थे. उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच खेला था, जिसकी पहली और दूसरी पारी में उन्होंने क्रमश 4 और 26 रन बनाए थे.
यशस्वी अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं होंगे, जो मुंबई टीम का साथ छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी गोवा टीम के लिए खेल चुके हैं. वैसे इन दोनों का टीम से हटने का कारण ये था कि इन्हे अधिक मौके नहीं मिल रहे थे जबकि जायसवाल के साथ ऐसा नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved