img-fluid

IPL 2025 के बीच यशस्वी जायसवाल ने कर दी टीम बदलने की मांग, बोर्ड को लिखा लेटर

  • April 02, 2025

    डेस्क: IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने टूर्नामेंट के बीच एक बड़ा फैसला लिया है. वह डोमेस्टिक टूर्नामेंट में मुंबई टीम से नहीं खेलना चाहते, उन्होंने इस बाबत मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगा है.

    रिपोर्ट के अनुसार जायसवाल ने मंगलवार को एमसीए को एक ईमेल लिखकर अगले सत्र से अपनी क्रिकेट स्टेट टीम को मुंबई से गोवा में बदलने के लिए एनओसी मांगा है. सूत्र ने बताया कि, “उन्होंने (यशस्वी जायसवाल) हमसे अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है. उन्होंने गोवा जाने का कारण निजी बताया है।”

    इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जब यशस्वी जायसवाल के करीबी लोगों से इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने भी उनके गोवा टीम में जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह वहां जाना चाहते हैं.


    पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया था कि जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहा है, उन्हें घरेलू मैच खेलना होगा. यशस्वी जायसवाल भी मुंबई टीम के लिए खेले थे. उन्होंने जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच खेला था, जिसकी पहली और दूसरी पारी में उन्होंने क्रमश 4 और 26 रन बनाए थे.

    यशस्वी अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं होंगे, जो मुंबई टीम का साथ छोड़कर गोवा के लिए खेलेंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड भी गोवा टीम के लिए खेल चुके हैं. वैसे इन दोनों का टीम से हटने का कारण ये था कि इन्हे अधिक मौके नहीं मिल रहे थे जबकि जायसवाल के साथ ऐसा नहीं है.

    Share:

    There is a ruckus in India over the Waqf Amendment Bill, Know in which countries such Islamic bodies exist

    Wed Apr 2 , 2025
    New Delhi: Modi government is bringing the Waqf Amendment Bill in the Lok Sabha on Wednesday and around 12 noon, Union Minister Kiren Rijiju will present the bill in the House. Earlier, in the meeting of the Business Advisory Committee, there was a consensus on presenting the bill. 8 hours have been fixed for discussion […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved