img-fluid

यशस्‍वी जायसवाल ने मुंबई में खरीदा सपनों का घर, कभी टेंट में गुजारते थे रात

February 22, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)ने क्रिकेट के मैदान पर आग (fire on the field)लगाई हुई है। महज 22 साल की उम्र में उन्होंने 22 साल के अनुभव वाले जेम्स एंडरसन की धुलाई की। वे इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लगातार दो दोहरे शतक जड़ने में सफल हुए हैं। इस बीच उनसे जुड़ी एक और खबर सामने आई है कि यशस्वी जायसवाल ने मुंबई में करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये का एक फ्लैट खरीदा है।

यशस्वी जायसवाल ने एक्स बीकेसी में 5.4 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा है। टीओआई की मानें तो लियासेस फोरास को प्राप्त रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, बांद्रा (ईस्ट) भवन के विंग 3 में 1,100 वर्ग फुट का फ्लैट 7 जनवरी को पंजीकृत किया गया था। यह सौदा 48,499 रुपये प्रति वर्ग फुट पर हुआ। इस फ्लैट को खरीदने की बात काफी समय से चल रही थी। टेस्ट डेब्यू के समय ही वे इसमें शिफ्ट को लेकर उत्साहित थे।


आपको बता दें, एक समय ऐसा भी था जब वे मुंबई में एक छोटे बच्चे की तरह आए थे और आजाद मैदान में एक टेंट में रहते थे। वे यूपी के बदोही जिले के एक गांव के रहने वाले हैं। अपने क्रिकेट के सपनों को पंख देने के लिए वे मुंबई आए और उनको वहां एक कोच मिला। इतना ही नहीं, एक समय पर वे एक पानी पूरी बेचने वाले हॉकर की मदद भी करते थे। अक्सर उनकी वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

पिछले रविवार को बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने राजकोट में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 434 रनों से मिली जीत में दोहरा शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े। वे एक पारी में 12 छक्के जड़ने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले क्रिकेटर बने। जायसवाल ने 2020 अंडर 19 विश्व कप से ही अपना दबदबा बनाया हुआ। वे राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। उनको 2.4 करोड़ में टीम ने खरीदा था।

Share:

राष्ट्रीय पेंशन योजना के खाते का आधार से सत्यापन जरूरी, 1 अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था

Thu Feb 22 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (pension fund regulator) ने बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के खाते का आधार आधारित सत्यापन (Verification) अनिवार्य कर दिया है। अब दोहरे सत्यापन यानी टू-फैक्चर ऑथिंटिकेशन के बाद ही खाते से निकासी संभव हो सकेगा। नई व्यवस्था एक अप्रैल से लागू होगी। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved