नई दिल्ली । पर्थ टेस्ट (Perth Test)जीतकर भारत(India) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी(Border Gavaskar Trophy) का आगाज बड़े ही शानदार अंदाज(very cool style) में किया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया(Team India defeated Australia) को पहले ही टेस्ट में 295 रनों से धूल चटाई। जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जायसवाल ने कंगारुओं के खिलाफ 161 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। इस सेंचुरी के साथ वह सचिन तेंदुलकर के 14 साल पुराने रिकॉर्ड के और नजदीक पहुंच गए हैं।
यह रिकॉर्ड है एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का। सचिन तेंदुलकर बतौर भारतीय इस लिस्ट के टॉप पर हैं। उन्होंने साल 2010 में 14 मैचों की 23 पारियों में 78.10 की औसत के साथ 1562 रन बनाए थे।
वहीं यशस्वी जायसवाल इस साल यानी 2024 में 12 मैचों की 23 पारियों में 58.18 की औसत के साथ 1280 रन बना चुके हैं। यशस्वी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से अब मात्र 283 रन दूर हैं, हालांकि उन्हें यह रन अगले तीन मैचों में ही बनाने होंगे।
टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर- 1562 (2010)
वीरेंद्र सहवाग- 1462 (2008)
वीरेंद्र सहवाग- 1422 (2010)
सुनील गावस्कर- 1407 (1979)
सचिन तेंदुलकर- 1392 (2002)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अगले तीन मैच दिसंबर महीने में खेले जाने हैं और इन्हीं तीन मैचों में यशस्वी जायसवाल को यह रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो टेस्ट में एक कैलेंडर्स ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम है, जिन्होंने साल 2006 में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाए थे। इस लिस्ट में विव रिचर्ड्स 1710 रनों के साथ दूसरे तो जो रूट 1708 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
बता दें, ऑस्ट्रेलिया से भारत को अगला यानी दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेलना है जो दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से खेला जाएगा। वहीं तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से तो चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved