img-fluid

Yash Kumar की 3 फिल्मों का हुआ भव्य मुहूर्त, जल्द शुरू होगी शूटिंग

  • April 20, 2023
    मुंबई (Mumbai)। आज ही अपनी 3 फिल्म जोकर, कभी अलविदा ना कहना, और चाची नंबर 1 की शूटिंग पूरी करके भोजपुरी के यूनिक स्टार यश कुमार (Yash Kumar) ने अपनी तीन फिल्मों का भव्य मुहूर्त किया। इनमें दो यश कुमार (Yash Kumar) की सुपर हिट फिल्म नागराज और लाडो का सिक्वल (Sequel of Nagraj and Lado) है और एक फिल्म नई टाइटल से बन रही है। भोजपुरी फिल्म ‘नागराज 2’, (Nagraj 2)  ‘लाडो 2’ और ‘हाथी मेरे साथी’ का मुहूर्त आज फिल्म जुड़े लोगों की मौजूदगी में संपन्न हो गया है। इन फिल्मों का निर्देशन सुजीत वर्मा और संजय श्रीवास्तव करेंगे।


    मुहूर्त के दौरान यश कुमार ने बताया कि फिल्म ‘नागराज 2’, ‘लाडो 2’ और ‘हाथी मेरे साथी’ बेहतरीन होने वाली है। तीनों फिल्मों की निर्माता निधि मिश्रा हैं और इन फिल्मों की शूटिंग जल्द ही नेपाल, हैदराबाद और गुजरात के खूबसूरत लोकेशन में होगी। यश कुमार ने कहा कि फिल्म ‘नागराज 2’ और ‘लाडो 2’ का पहला भाग दर्शकों को खूब पसंद आया था। अब हम इसके आगे की कहानी लेकर आ रहे हैं। उम्मीद है कि हमारी यह फिल्म भी पसंद आएगी। फिल्म हाथी मेरे साथी नई कांसेप्ट पर बेस्ड होगी। इस फिल्म की कहानी के जरिए समाज को हम हाथी के प्रति जागरूक का संदेश देने वाले हैं।निर्माता निधि मिश्रा ने कहा कि फिल्म ‘नागराज 2’, ‘लाडो 2’ और ‘हाथी मेरे साथी’ हमारा पायलट प्रोजेक्ट है, जिसका निर्माण हम बिग स्केल पर कर रहे हैं। तीनों फिल्मों में यश कुमार मुख्य भूमिका में होंगे। हमारी कोशिश होगी कि फिल्म को इसी साल सिनेमाघरों में लेकर आएं। निधि ने कहा कि हमारी फिल्में भोजपुरी की सबसे साफ सुथरी और मनोरंजक कंटेंट वाली हैं, जिसे कोई भी अपने परिवार के साथ आसानी से सिनेमाघरों में जाकर देख पाएंगे।

    Share:

    IPL 2023: CM गहलोत के स्टेडियम पहुंचते ही लगे मोदी-मोदी के नारे, मुस्‍कराते दिखे गहलोत

    Thu Apr 20 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के तहत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला जारी है। जयपुर में हो रहे आईपीएल (IPL 2023) के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में जबरदस्त रोमांच बना हुआ है। बता दें कि मैच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved