मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा (Yash Chopra) आज बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं। 27 सितंबर, 1932 को पकिस्तान के लाहौर (Lahore of Pakistan) में जन्में यश चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आईएस जौहर के साथ बतौर सहायक की। बाद में (Yash Chopra) पहले से ही फिल्म इंडस्ट्री में निर्माता-निर्देशक के तौर पर पैर जमा चुकेअपने भाई बीआर चोपड़ा के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया।
बतौर निर्देशक यश की पहली फिल्म 1959 में आई ‘धूल का फूल’ थी। इस फिल्म में राजेंद्र कुमार, माला सिन्हा, नंदा और अशोक कुमार मुख्य भूमिका में थे । यश चोपड़ा की यह फिल्म हिट रही। इसके बाद यश ने बॉलीवुड की कई फिल्मों का निर्देशन किया । उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिलसिला’ ,चांदनी, लम्हें, दिल तो पागल है, डर आदि में रोमांस को अलग-अलग तरह से परिभाषित किया गया। इन फिल्मों की कहानियों ने दर्शकों के दिलों को छुआ। यह कहना गलत नहीं होगा कि हिंदी सिनेमा में रोमांस के अलग-अलग स्वरुप को पर्दे पर ढालने वाले यश चोपड़ा ने रोमांस को जितने रंगों में दिखाया उतना बॉलीवुड का कोई निर्देशक नहीं दिखा सका, इसलिए यश चोपड़ा को बॉलीवुड का ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहा जाता है।
रोमांटिक फिल्में बनाने वाले यश चोपड़ा ने 1970 में पॉमेला चोपड़ा से अरेंज मैरेज की थी। उनके दो पुत्र आदित्य चोपड़ा (फिल्म निर्देशक)और उदय चोपड़ा (अभिनेता) हैं। बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्में देने वाले यश चोपड़ा ने 21 अक्टूबर 2012 को अंतिम सांस ली। फिल्म इंडस्ट्री को दिए गए अमूल्य योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved