• img-fluid

    भैंसा बना यमराज, मालिक की ले ली जान, चलानी पड़ीं गोलियां

  • October 28, 2021

    मंदसौर । मंदसौर में भैंसे ने अपने ही मालिक (In Mandsaur the buffalo killed its own owner) की जान ले ली। भैंसे ने सींगों से पटक-पटक कर मारा डाला। सोमवार को मालिक का शव भैंसों के सींगों (buffalo horns) में फंसा गया। ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे किसी तरह से शव को निकाला, हालांकि ग्रामीणों ने भैंसे को पांच गोलियां मारकर ढेर कर दिया गया है। भैंसा 10 दिन से आतंक मचा रखा था। मालिक के भाई को भी मारा था, बचने के लिए उसने कुएं में छलांग लगा दी थी। दो दिन से ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे।



    बता दें कि जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र के तरनोद गांव निवासी दिलीप सिंह ने बताया की कमल सिंह (25) के यहां एक भैंसा पाला हुआ था। दस दिन से वह लोगों पर हमले कर रहा था। सोमवार को कमल सिंह पेड़ से बंधे भैंसें को पानी पिलाने गया। इसी दौरान एक बार फिर भैंसा बेकाबू हो गया। उसने कमल सिंह पर हमला कर दिया, जिसमें कमल सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने भैंसे के सींगों में फंसे मृतक कमल सिंह के शव को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला। पिछले एक हफ्ते पहले भैंसे ने कमल के भाई अमर सिंह पर भी हमला किया था। इसके बाद किसी तरह अमर सिंह ने कुएं में कूदकर भैंसे से अपनी जान बचाई थी। इसके बाद ग्रामीणों में पागल हुए भैंसे को लेकर दशहत फैल गई। ग्रामीणों ने मिलकर पागल भैंसे को सोमवार की शाम मौत दे दी। भैंसे पर पांच गोलियां दागी गईं, तब जाकर भैंसे की मौत हुई। ग्रामीणों के अनुसार भैंसे ने उसके मालिक को ही मौत दे दी, जो रात-दिन उसकी सेवा करता था। बेकाबू हुए भैंसे ने ग्रामीणों पर भी हमला किया। पहले से अलर्ट ग्रामीणों में से अन्य किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

    Share:

    सड़क हादसों को रोकने सरकार लगा रही राष्ट्रव्यापी मेगा नेत्र जांच शिविर

    Thu Oct 28 , 2021
    नई दिल्ली। सड़क हादसों (road accidents)को कम करने के लिए केंद्र सरकार (central government) कई मोर्चा पर एक साथ काम कर रही है। अब केंद्र सरकार (central government) ने ट्रक-बस ड्राइवरों (truck-bus drivers) का दृष्टिदोष दूर करने के लिए राष्ट्रव्यापी मेगा नेत्र जांच शिविर श्रृंखला(Nationwide Mega Eye Checkup Camp Series) शुरू करने का फैसला किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved