नई दिल्ली। दसवीं (Dasvi) को लेकर एक्ट्रेस यामी गौतम लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने पसंद किया है लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस पर निगेटिव रिव्यू देने पर गुस्सा जाहिर किया है। इसके बाद अब यामी ने अपनी शादी में लहंगे को लेकर एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। यामी का कहना है कि एक मशहूर डिजाइनर ने उन्हें शादी में लहंगा देने से मना कर दिया था, इस वजह से उन्होंने अपनी मां की साड़ी पहनी थी। क्योंकि वो उन्हें इसके लायक नहीं समझते। एक्ट्रेस के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया है।
यामी गौतम ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी मेरी पर्सनैलिटी को दर्शाती है। मैं लकी हूं कि मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला है, जो मेरी तरह ही सोचता है। शादी का दिन आपका अपना होता है और आप नहीं चाहते हैं कि आपको कोई इस बारे में बताए। मेरे पास यह मौका था कि मैं कुछ अच्छे डिजाइनर्स पर निर्भर होती लेकिन फैशन इंडस्ट्री में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो आपको अपने आउटफिट नहीं देते क्योंकि वो आपको इसके लायक ही नहीं समझते।’
यामी गौतम ने आगे बात करते हुए कहा, ‘यहां एक पूरा सिस्टम है और मुझे याद है कि एक आदमी ने अपना लहंगा मेरे लिए देने से साफ मना कर दिया था। इसके बाद मैंने भी उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया। लेकिन ये बहुत बुरा था। मुझे समझ नहीं आया कि आखिर इसके लिए क्या क्राइटेरिया है और आप किसी के साथ इतना बुरा व्यवहार कैसे कर सकते हैं। हालांकि, बहुत से लोग काफी अच्छे हैं और उनका काम और बिहेवियर काफी अच्छा है।’
इसके पहले यामी गौतम ने फिल्म में उनकी एक्टिंग के निगेटिव रिव्यू पर गुस्सा जाहिर किया था। एक पोर्टल ने उनकी एक्टिंग को लेकर लिखा है कि, वह हिंदी फिल्मों में गर्लफ्रेंड के तौर पर फिट नहीं होतीं और उनकी मुस्कुराट रिपीट लगने लगी हैं। इस पर यामी ने कहा कि मैं ज्यादातर आलोचना को पॉजिटिव तरीके से लेती हूं लेकिन अगर कोई मुझे लगातार नीचे खींच रहा हो तो मैं चुप नहीं रहूंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved