img-fluid

birthday special: Yami Gautam ने देखा IAS बनने का सपना, किस्मत बॉलीवुड ले आई

November 28, 2022

यामी गौतम (Yami Gautam) मनोरंजन जगत की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का कामयाब सफर तय किया है। यामी (Yami Gautam)का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश (HP) में हुआ था। उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों (gautam punjabi films) के निर्देशक हैं। यामी आईएएस बनना चाहती थीं मगर किस्मत उन्हें बॉलीवुड खींच लाई।



यामी 20 साल की उम्र में अपना शहर छोड़ कर मुंबई पहुंच गईं। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘चांद के पार चलो’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह कई धारावाहिकों में नजर आईं। यामी ने 2009 में मलायलम फिल्म ‘उल्लास उत्साह’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा, लेकिन जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख कर लिया।

यामी ने 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट लीड रोल में थी। फिल्म में उन्होंने बंगाली लड़की का किरदार निभाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद तो यामी ने हिंदी, मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मराठी भाषा की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें एक नूर ,गौरवम ,युद्धम, एक्शन जैक्शन, बदलापुर, काबिल, सरकार 3 ,उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला शामिल हैं। यामी कम समय में अपने अभिनय की बदौलत कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचने वाली अभिनेत्री हैं।

फिल्मों के साथ यामी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं । उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। यामी की निजी जिंदगी की बाद करें तो यामी ने 4 जून ,2021 को ‘उरी’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की। वह जल्द ही फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में नजर आएंगी।

Share:

Weight Loss : बढ़ते मोटापे की समस्‍या से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये फूड्स, तेजी से घटेगी चर्बी

Mon Nov 28 , 2022
नई दिल्‍ली। पेट की चर्बी जमा होने के सामान्य कारण वही होते हैं जो वजन बढ़ने (weight gain) के कारण होते हैं, जैसे खराब डाइट, व्यायाम की कमी, आदि इस क्षेत्र में फैट कम करना तुलनात्मक रूप से कठिन होता है. हालांकि पेट की चर्बी को कम करने वाले फूड्स (Foods) भारी मात्रा में मौजूद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved