यामी गौतम (Yami Gautam) मनोरंजन जगत की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक का कामयाब सफर तय किया है। यामी (Yami Gautam)का जन्म 28 नवंबर 1988 को हिमाचल प्रदेश (HP) में हुआ था। उनके पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों (gautam punjabi films) के निर्देशक हैं। यामी आईएएस बनना चाहती थीं मगर किस्मत उन्हें बॉलीवुड खींच लाई।
यामी ने 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट लीड रोल में थी। फिल्म में उन्होंने बंगाली लड़की का किरदार निभाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही। इसके बाद तो यामी ने हिंदी, मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मराठी भाषा की कई फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें एक नूर ,गौरवम ,युद्धम, एक्शन जैक्शन, बदलापुर, काबिल, सरकार 3 ,उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला शामिल हैं। यामी कम समय में अपने अभिनय की बदौलत कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचने वाली अभिनेत्री हैं।
फिल्मों के साथ यामी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं । उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। यामी की निजी जिंदगी की बाद करें तो यामी ने 4 जून ,2021 को ‘उरी’ फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की। वह जल्द ही फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ में नजर आएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved