आगरा। उत्तरप्रदेश (UP) में एक युवक को अपने सीने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का टैटू गुदवाकर भारी पड़ गया। यहां तक कि सुर्खियों में आए यामीन सिद्दीकी (Yameen Siddiqui) को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार उनके ट्वीट से क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने का डर और शांति भंग होने की आशंका थी। इसके चलते उन पर कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश के एटा जनपद निवासी एक युवक को बकरीद पर धमकी मिली है। सीने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का टैटू बनवाने वाले मुस्लिम युवक यामीन सिद्दीकी को बकरीद पर मस्जिद में नमाज पढ़कर लौटते वक्त जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी दो युवकों ने दी और उससे कहा कि अब अगर कभी मस्जिद में दिखाई दिया तो जाने से मार दिया जाएगा, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, यामीन सिद्दीकी ने रविवार को एक ट्वीट किया जिसमें उसने कस्बे के ही दो लोगों से खुद की जान का खतरा बताया था। साथ ही फेसबुक पर भी एक पोस्ट की। यामीन ने बताया कि रविवार की सुबह वह कस्बा की ही ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए गया। नमाज पढ़ने के बाद लौट रहा था, तभी रास्ते में दो लोगों ने उसे घेर लिया। उन्होंने गाली देते हुए कहा कि अगर दोबारा मस्जिद के आसपास दिखाई दे दिया तो तुझे जान से मार देंगे। यामीन ने बताया कि ये दोनों दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं। पूर्व में पुलिस को गलत सूचनाएं देकर और अफवाह उड़ाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर चुके हैं।
आपको बता दें कि बीते महीने यामीन ने शरीर पर सीएम योगी आदित्यनाथ का टैटू गुदवाया था। इसके बाद वह काफी सुर्खियों में आ गए थे। वह अपने-आप को योगी का फैन बताता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved