दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha की बाइक्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अधिकतर कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक YZF R15 ज्यादा पसंदीदा बाइक है । वाहन निर्माता कंपनी Yamaha लंबे समय से अपनी बाइक्स भारत में लांच कर रहा है । आप तो जानतें ही हैं कि YZF R15 बाइक कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है । क्योंकि कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर बाइक के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं Yamaha की दमदार बाइक कीमत में जो इजाफा हुआ है तो आइये जानतें हैं नई कीमत ।
वहीं यामाहा YZF R15 V3.0 में कंपनी ने 155 cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड BS6 इंजन दिया है जो 10,000 rpm पर 18.3 bhp की पावर और 8500 rpm पर 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें कंपनी ने टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स अपफ्रंट और रियर में एक मोनोशॉक यूनिट दी है। बाइक के फ्रंट में 282 mm डिस्क और रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है।
कीमतो में हुआ इजाफा :
कंपनी ने अपनी YZF R15 बाइक के थंडर ग्रे कलर की कीमत अब 1.48 लाख के बजाय 1,50,600 कर दी है, जबकि रेसिंग ब्लू कलर में R15 को अब 1.49 लाख के बजाय, 1,51,700 का प्राइस टैग मिला है और अगर आप अपनी इस पसंदीदा बाइक को डार्क नाइट कलर खरीदने के साथ खरीदने के इच्छुक हैं तो आपको अब 1.5 लाख के बजाय 1,52,700 खर्च जेब से ढीले करने होंगे। इसका मतलब है कि यामाहा ने भारत में YZF R15 अब 2,700 तक महंगा कर दिया है। नोट यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की दर्शायी गई हैं।
Yamaha ने एक बार फिर से भारत में अपने स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी द्वारा कीमत में वृद्धि के बाद Fascino 125 ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 72,030 से लेकर 73,030 के बीच हो गई है, जिससे यह स्कूटर पहले की तुलना में 2,500 महंगा हो गया है। इसके साथ ही Fascino 125 डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 74,530 से लेकर 75,530 के बीच तय की गई है। जो पहले की तुलना में करीब 2,500 रुपये महंगी है। वहीं यामाहा Ray ZR ड्रम ब्रेक की कीमत अब 73,330 हो गई है। वहीं इसके डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 76,330 रुपये तय की गई है। जिसके चलते यह स्कूटर पहले की तुलना में करीब 3,000 रुपये महंगा हो गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved