नई दिल्ली। इंडिया यामाहा मोटर (India Yamaha Motor) ने अपनी Yamaha YZF-R15S Version 3.0 में नया अपडेट देते हुए इसका एक और अवतार लॉन्च किया है। इस स्पोर्ट्स बाइक का ‘यूनीबॉडी सीट’ मॉडल अब ‘मैट ब्लैक’ रंग के एक नए शेड में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि नई पेंट स्कीम R15S में पहले से उपलब्ध रेसिंग ब्लू रंग के अतिरिक्त है। भारतीय बाजार में YZF-R15S Ver 3.0 मॉडल रेंज की कीमत 1,60,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
Yamaha ने पिछले साल रेसिंग ब्लू कलर में YZF-R15S वर्जन 3.0 को लॉन्च किया था। इसके बाद अब कंपनी ने YZF-R15S संस्करण 3.0 को ‘मैट ब्लैक’ रंग में लॉन्च करने का निर्णय लिया है।
Yamaha YZF-R15S में पावर के लिए 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह बाइक वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) और असिस्ट एंड स्लिपर (A&S) कल्च के साथ आती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved