• img-fluid

    Yamaha जल्‍द लॉन्‍च करेगा Fascino 125 Fi स्‍कूटर, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

  • June 20, 2021

    Yamaha मोटर इंडिया ने Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने Fascino 125 Fi स्कूटर के नए मॉडल को ड्रम और डिस्क ब्रेक वर्जन में पेश करने की घोषणा की है। इस स्कूटर में मौजूद मॉडल के BS-VI कॉम्पलिएंट 125cc के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो, 6,500 rpm पर 8.2 PS की पावर और 5,000 rpm पर 10.3 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। अभी तक, यामाहा मोटर इंडिया ने केवल 2021 Fascino 125 के लॉन्च के बारे में कहा है लेकिन, स्कूटर की कीमत की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने कहा है कि Fascino के लॉन्च होने के बाद यामाहा, Ray ZR सीरीज द्वारा बेचे जाने वाले अन्य 125cc स्कूटर में भी इसी तकनीक की उम्मीद की जा सकती है।


    Fascino 125 Fi में मिलेगा पावरफुल इंजन – इस स्कूटर में कंपनी ने ख़ास स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) का इस्तेमाल किया है। यह स्मार्ट मोटर जेनरेटर एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है, जो स्कूटर चलने पर और चढ़ाई करते समय पावर में सहायता करता है। निर्धारित RPM तक पहुंच जाने पर, पावर असिस्ट खुद ही बंद हो जाता है। Fascino125 Fi में क्वाइट इंजन स्टार्ट सिस्टम और आटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम दिया गया है। इस स्कूटर में साइड स्टैंड कट ऑफ इंजन भी दिया गया है। ये फीचर भारत में लॉन्च होने वाले सभी टू व्हीलर्स में बतौर स्टैंडर्ड शामिल है।

    Fascino 125 Fi में ये फीचर्स – स्कूटर के डिस्क ब्रेक वाले मॉडल में हेडलाइट और हेडलाइट के सेंटर में LED लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 190mm फ्रंट डिस्क ब्रेक, यामाहा X ऐप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ दिया गया है। यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट X ऐप के माध्यम यूज़र को Answer back, लोकेट माय व्हीकल, राइडिंग हिस्ट्री, पार्किंग रिकॉर्ड और हैजर्ड जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

    स्कूटर के ड्रम ब्रेक वाले मॉडल में साइड स्टैंड कट ऑफ इंजन, मल्टी फंक्शन key, 21 लीटर का बड़ा स्टोरेज, फोल्डेबल हुक, मेंटेनेंस फ्री बैटरी, ऑप्शनल USB चार्जर, 90/90-12 फ्रंट टायर और 110/90-10 रियर टायर मिलते हैं। इस स्कूटर के दोनों ही मॉडल्स में कंपनी ने बहुत से कलर ऑप्शन ग्राहकों के लिए पेश किये हैं, जिसमे डिस्क ब्रेक वैरिएंट्स विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सूयवे कॉपर, येलो कॉकटेल, स्यान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होंगे, वही दूसरी और ड्रम ब्रेक वैरिएंट विविड रेड, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, येलो कॉकटेल, सूयवे कॉपर, स्यान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है ।

    Share:

    कल से सभी को Free Vaccination

    Sun Jun 20 , 2021
    प्रदेश में वैक्सीनेशन बना जन अभियान भोपाल। प्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Campaign) शुरू हो रहा है। अभियान शुरू होने से पहले ही वैक्सीनेशन महा जनअभियान (Vaccination Campaign) बन गया है। वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए हर वर्ग आगे आया है। मप्र सरकार (MP Government) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved