• img-fluid

    Yamaha motor इंडिया ने टेस्‍ट राइड प्रोग्राम की घोषणा, इन स्‍कूटर को किया है शामिल

  • December 28, 2020

    Yamaha motor india ने भारत में एक नए टेस्ट राइड प्रोग्राम की घोषणा की है। जिसके जरिए कंपनी यामाहा के स्कूटर मालिकों को अपने परिचित सहयोगियों के लिए टेस्ट राइड प्रदान करने के लिए आमंत्रित कर रही है। इसकी मदद से ज्यादा से ज्यादा लोग कंपनी के स्कूटर की टेस्ट राइड का अनुभव करने में सक्षम होंगे। इस प्रोग्राम का नाम “Test Ride My Yamaha” रखा गया है।

    यह अभियान उन ग्राहकों को पुरस्कृत करेगा जो अपने यामाहा स्कूटर की टेस्ट राइड प्रदान कर रहे हैं। टेस्ट राइड अभियान के लिए योग्य स्कूटर मॉडल में Fascino 125Fi, Ray ZR125 Fi और Street Rally 125 Fi शामिल हैं।इस अभियान के तहत 20 परीक्षण राइड पूरा करने वाले ग्राहकों को पुरस्कार के रूप में यामाहा टोल बैग दिया जाएगा। वहीं 50 टेस्ट राइड को पूरा करने से इस कार्यक्रम के तहत एक यामाहा टी-शर्ट प्राप्त होगी।

    ग्राहकों के पास 1000 टेस्ट राइड पूरी करने के बाद एक बिल्कुल नए स्कूटर को जीतने के लिए लकी ड्रा में प्रवेश करने का भी मौका दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, कि इन टेस्ट राइड के सत्यापन के लिए ब्रांड की वेबसाइट पर फोटो अपलोड करने का मौका होगा।

    कंपनी के अनुसार इस विशेष अभियान का उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों के साथ एक गहरा संबंध स्थापित करना है। यह उनके परिवार और दोस्तों के बीच कंपनी के 125 सीसी स्कूटर मॉडल की उन्नत सुरक्षा सुविधाओं और प्रौद्योगिकियों पर जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा। यामाहा को भरोसा है कि यह विशेष और अनूठा अभियान अपने लक्षित ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा।

    अभियान से जुड़े सभी स्कूटर एक ही 125cc एयर-कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। यह 6500rpm पर अधिकतम 8bhp की पावर और 5000 पर 9.7nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। सभी स्कूटर बेहतर ईंधन दक्षता के लिए कंपनी के स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम से लैस हैं।

    Share:

    सही तापमान पर नहीं रखा कोरोना का टीका तो हो जाएगा बेकार : WHO

    Mon Dec 28 , 2020
    नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने कोरोना टीकों के परिवहन को लेकर सचेत किया है। इसने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि निर्धारित तापमान से बहुत अधिक या बहुत कम तापमान पर रखने से कोरोना टीका नष्ट हो जाता है। इसके बाद यह टीका न केवल अप्रभावी हो जाता है, बल्कि इस्तेमाल के लिहाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved