चेन्नई (Chennai)! अपनी प्रीमियम टू-व्हीलर ऑफरिंग्स के साथ 2023 के उत्साह को बढ़ाते हुए इंडिया यामाहा (Yamaha) मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपने कॉल ऑफ द ब्लू ब्रांड कैंपेन के तहत आज ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) के साथ नए AEROX 155 को लॉन्च करने का एलान किया। यह मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर इस सेगमेंट में भारत का पहला स्कूटर है, जिसमें टीसीएस का फीचर दिया गया है। इसके साथ ही IYM ने MT-15 V2, R15 V4 और R15S समेत अपनी प्रीमियम टू-व्हीलर रेंज के 2023 वैरिएंट लॉन्च करने का भी एलान किया है। इनमें अपनी श्रेणी के अग्रणी फीचर्स और नए रंग उपलब्ध कराए गए हैं।
यामाहा AEROX 155 के 2023 संस्करण में दिए गए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) से व्हीलस्पिन को न्यूनतम करते हुए और किसी भी राइडिंग परिस्थिति में बेहतर नियंत्रण के साथ परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही AEROX 155 का नवीनतम संस्करण ई20 ईंधन के अनुकूल है और इसमें ऑन-बॉर्ड डायग्नोस्टिक्स (ओबीडी-2) सिस्टम भी दिया गया है। यह नई जनरेशन के 155 सीसी ब्लू कोर इंजन से लैस है, जिसमें वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) है। सीवीटी ट्रांसमिशन, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व मोटर से 8,000 आरपीएम पर 15 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है। इसके साथ-साथ AEROX 155 में स्टैंडर्ड फीचर के रूप में हजार्ड सिस्टम भी दिया गया है और इसमें ब्रांड-न्यू सिल्वर कलर भी उपलब्ध कराया गया है।
MT-15 V2 के ग्राहकों को ज्यादा विकल्प प्रदान करते हुए IYM ने डार्क मैट ब्लू और मेटलिक ब्लैक कलर में इसका 2023 वैरिएंट लॉन्च किया है। इस वैरिएंट की लॉन्चिंग के साथ ही ग्राहकों को ब्लूटूथ (वाई-कनेक्ट) से लैस वैरिएंट और नॉन-इक्विप्ड (वाई-कनेक्ट) वैरिएंट में से चुनने का भी विकल्प मिलेगा। इस वैरिएंट में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए डुअल चैनल एबीएस, अधिकतम परफॉर्मेंस के लिए टीसीएस और व्हीकल के महत्वपूर्ण डाटा तक तुरंत पहुंच के लिए ओबीडी2 जैसे फीचर भी बने रहेंगे।
R15 V4 और R15S के 2023 वैरिएंट में कुछ विशेष अपग्रेड किए गए हैं, जिनकी लंबे समय से मांग थी। R15 V4 में अब नए इंटेंसिटी व्हाइट कलर और रोमांचक रेसिंग ब्लू कलर में क्विक शिफ्टर का फीचर दिया गया है। दूसरी ओर R15S में R15 V4 की तरह ही 155 सीसी इंजन और रेसिंग से प्रेरित एलसीडी डिस्प्ले भी दिया गया है।
R15 V4, R15S और MT-15 V2 में यामाहा का परफॉर्मेंस ओरिएंटेड लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व, 155 सीसी, ओबीडी2 के अनुकूल फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जिसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) के साथ-साथ हल्के एवं सटीक गियर एक्चुएशन के लिए असिस्ट एवं स्लिपर क्लच दिया गया है, जिससे 10,000 आरपीएम पर अधिकतम 18.4 पीएस पावर और 7,500 आरपीएम पर अधिकतम 14.2 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है।
कीमत : मॉडल नए रंग एक्स-शोरूम (दिल्ली)
AEROX 155 with TCS सिल्वर Rs. 142,800
R15 V4 इंटेंसिटी व्हाइट Rs. 185,900
MT-15 V2 मैट ब्लू एवं मेटलिक ब्लैक Rs. 164,900
R15S – Rs. 163,400
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved