img-fluid

Yamaha ने पेश किया मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लाइन-अप

August 03, 2022

चेन्नई। अपने रणनीतिक ब्रांड कैंपेन ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने आज 2022 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स की शानदार लाइन-अप को पेश किया। इन मॉडल्स में सुपरस्पोर्ट YZF-R15M, डार्क वारियर MT-15 V2.0, मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर AEROX 155 और RayZR 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर शामिल हैं। मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन के मॉडल्स देश में सभी प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन की मोटरसाइकिल मॉडल रेंज YZF-R15M और MT-15 V2.0 में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटोजीपी की ब्रांडिंग की झलक दिखती है, जिससे इसका रेसिंग बैकग्राउंड उभरकर सामने आता है। वहीं AEROX 155 और RayZR मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन में पूरी बॉडी पर यामाहा मोटोजीपी ब्रांडिंग की झलक दिखती है।
R सीरीज, FZ सीरीज और MT सीरीज से भारत में शुरू हुए यामाहा के रोमांचक सफर से ऐसे टू व्हीलर पेश करने को लेकर यामाहा की प्रतिबद्धता नजर आती है, जो यामाहा रेसिंग की ग्लोबल स्पिरिट के अनुरूप हों। अपने विकास को और गति देने के लिए यामाहा ने भविष्य में मोटोजीपी से प्रेरित और भी एडिशन के माध्यम से एक्साइटमेंट, स्टाइल व स्पोर्टीनेस को लेकर अपनी वैश्विक छवि को और मजबूती देने का लक्ष्य रखा है।



इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन इशिन चिहाना ने कहा, ‘यामाहा को इंटरनेशनल मोटरस्पोर्ट्स में अपने मजबूत रेसिंग डीएनए के लिए जाना जाता है। मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन ऐसी मॉडल रेंज प्रस्तुत करने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाते हैं, जो इस विरासत को दर्शाते हैं। इस साल मोटोजीपी में हमारा प्रदर्शन अनूठा रहा है। फैबियो क्वार्टारैरो ने राइडर स्टैंडिंग में अग्रणी स्थान बनाए रखा है। यह यामाहा की अद्वितीय इंजीनियरिंग उन्नत टेक्नोलॉजी का भी प्रमाण है। यामाहा में हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को वही अनुभव प्रदान करना है, जो ग्लोबल रेसिंग में मिलता है। आज हमें रेसिंग की चाहत रखने वाले मोटोजीपी के दीवाने ग्राहकों के लिए 4 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन मॉडल्स पेश करते हुए खुशी हो रही है। भारत में अपनी ब्रांड प्रतिबद्धता के तहत कंपनी आगे भी ऐसे एक्साइटिंग मॉडल लॉन्च करती रहेगी

मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के बारे में :
यामाहा मोटर ने भारत में सबसे पहले 1985 में एक संयुक्त उद्यम के जरिए कदम रखा था। अगस्त, 2001 में यह जापान की यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड (YMC) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली पूर्ण अनुषंगी कंपनी बन गई। 2008 में मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड ने इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (IYM) में संयुक्त निवेशक बनने के लिए YMC से समझौता किया। IYM के कारखानों में स्टेट ऑफ द आर्ट प्लांट सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और कांचीपुरम (तमिलनाडु) में हैं। इन कारखानों का इन्फ्रास्ट्रक्चर इस तरह से तैयार किया गया है कि ये घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार के अनुरूप मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बनाने में सक्षम हैं।

YMC ने भारत में IYM के उत्पादों के विकास, बिक्री और मार्केटिंग में सहायता के लिए और बिजनेस प्लानिंग तथा क्षेत्रीय नियंत्रण के लिए क्रमशः अपनी अनुषंगी कंपनियों यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMRI), यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (YMIS) और यामाहा मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMI) की स्थापना की है।

अभी इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में YZF-R15 version 4.0 (155 cc) एबीएस के साथ, YZF-R15S version 3.0 (155 cc) एबीएस के साथ, MT-15 (155 cc) version 2.0 एबीएस के साथ; ब्लू कोर तकनीक से लैस मॉडल जैसे FZ 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZS 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZ-S FI (149 cc) एबीएस के साथ,  FZ FI (149 cc) एबीएस के साथ, FZ-X (149 cc) एबीएस के साथ, AEROX (155cc) एबीएस के साथ और यूबीएस से लैस Fascino 125 FI Hybrid (125 cc), Ray ZR 125 FI Hybrid (125 cc) और Street Rally 125 FI Hybrid (125 cc) जैसे स्कूटर मॉडल शामिल हैं।

 

Share:

ताइवान से भारत खरीदता है ये सामान, सीमा पर चीन की हरकत से बढ़ा प्रेम

Wed Aug 3 , 2022
नई दिल्ली: दुनिया पहले ही पूर्वी यूरोप (Eastern Europe) में महीनों से जारी जंग की मार झेल रही है. रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच फरवरी महीने से जारी लड़ाई के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन (Global Supply Chain) पर काफी बुरा असर पड़ा है. अब एशिया में युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved