नई दिल्ली। Yamaha Motor India ने अपनी नई Yamaha FZ25 MotoGP Monster Energy Special Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,36,800 रुपये रखी है। कंपनी ने अपने ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ कैंपेन के तहत अपने लोकप्रिय FZ-25 मॉडल का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन लॉन्च किया है। नए FZ-25 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो र्जीपी एडिशन में टैंक श्राउड, फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर यामाहा मोटो र्जीपी की ब्रांडिंग दिखेगी, जिससे इसके रेसिंग बैकग्राउंड की झलक नजर आएगी।
Yamaha FZ25 मोटोजीपी मॉन्स्टर एनर्जी स्पेशल एडिशन’ में कई हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं। इनमें बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, नेगेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, अंडर काउल और साइड स्टैंड के साथ इंजन कट-ऑफ स्विच दिया गया है। FZ25 MotoGP एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 2,000 रुपये ज्यादा महंगा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved