वाहन निर्माता कंपनी Yamaha India जल्द ही भारत में अपनी नियो-रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल FZ-X को लॉन्च करने जा रही है। इस मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में कंपनी की तरफ से ये बताया गया है कि वो 18 जून को इस बाइक को लॉन्च करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार चुनिंदा डीलरशिप्स पर लॉन्चिंग से पहले ही इस मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू की जा चुकी है जिसके लिए ग्राहकों से 1,000 रुपये से 5,000 रुपये का टोकन अमाउंट लिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल की बुकिंग के लिए जो टोकन अमाउंट लिया जा रहा है उसे FZ और FZS बाइक के नाम पर रजिस्टर किया जा रहा है जिसे बाद में नई FZ-X के लिए कन्वर्ट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल को 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी अगस्त से शुरू की जा सकती है।
अगर इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन ऑफर किया जा सकता है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया है। इसके साथ सर्कुलर स्पलिट LED डे टाइम रनिंग लाइट, पिलियन ग्रैब रेल दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें ब्लूटूथ, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे हाईटेक फीचर्स ऑफर किए जा सकते हैं। अगर बात करें इस मोटरसाइकिल के डाइमेंशन की तो इसकी लंबाई 2,020 मिमी, चौड़ाई 785 मिमी और ऊंचाई में 1,115 मिमी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved