उज्जैन।महाकाल विस्तारीकरण योजना में यादव धर्मशाला के पीछे से आ रहे मार्ग से लेकर महाराजवाड़ा स्कूल तक की सड़क 15 मीटर चौड़ी बनेगी। इसका सर्वे नगर निगम और जिला प्रशासन कर चुका है। इतना ही नहीं चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे महाराजवाड़ा स्कूल और सरस्वती स्कूल समेत कुल 17 मकानों के मुआवजे की राशि का प्रारंभिक आंकलन भी कर लिया गया है। इन प्रभावितों को 2 करोड़ 26 लाख से ज्यादा का मुआवजा बंटेगा।
महाकाल विस्तारीकरण की योजना में महाकाल मंदिर के ठीक सामने 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का प्रस्ताव है जबकि कोट मोहल्ला से यादव धर्मशाला के पीछे होते हुए यहाँ से महाराजवाड़ा स्कूल तक के मार्ग का भी 15 मीटर चौड़ीकरण होना है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से पहले नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम सर्वे कर चुकी थी। इतना ही नहीं चौड़ीकरण की जद में आ रहे सभी मकानों की नपती भी कर ली गई थी। इस दायरे में महाराजवाड़ा स्कूल और सरस्वती स्कूल की जमीन भी आ रही है। उनके समेत कुल 17 भवन 15 मीटर चौड़ीकरण की भेंट चढ़ेंगे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इस चौड़ीकरण में प्रभावित होने जा रहे 17 मकानों के मौजूदा कलेक्टर गाईड लाईन के हिसाब से मुआवजे का आंकलन कर लिया गया है। कुल 17 भवनों की जमीन अधिग्रहण के एवज में जिला प्रशासन 2 करोड़ 26 लाख 18 हजार से अधिक का मुआवजा देने का आंकलन कर चुका है। इसमें महाराजवाड़ा स्कूल की जमीन के एवज में 29 लाख 10 हजार, सरस्वती स्कूल को 29 लाख 3 हजार के लगभग मुआवजा राशि मिलने की संभावना है। बाकी के अन्य 15 भवन स्वामियों को भी उनकी जमीन के एरिये तथा मौजूदा कलेक्टर गाईड लाईन के हिसाब से मुआवजा तय होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved