• img-fluid

    26 को मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार इंदौर आएंगे यादव…स्वागत की तैयारियां

  • December 21, 2023

    विभागों से काम निकलवाने में लगे जनप्रतिनिधि, स्वागत रैली निकालने पर भी विचार

    इंदौर। 26 दिसम्बर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री (CM) की पहली इंदौर यात्रा (Indore Visit) को लेकर भाजपाइयों ने तैयारी तो शुरू कर दी है, वहीं यह भी पता किया जा रहा कि किस शासकीय विभाग में कोई बड़ा काम पूरा हो चुका है या उसकी शुरूआत होने वाली है। उसको लेकर जानकारी निकलवाई जा रही है। एक स्वागत रैली निकालने पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा।


    मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर आ रहे मोहन यादव के स्वागत की कमान विधायक एवं महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हाथ में ले ली है। इसको लेकर वे आज भाजपा कार्यालय पर एक बैठक भी रख रहे हैं, जिसमें सभी जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यादव का ऐतिहासिक स्वागत किए जाने को लेकर सभी को अलग-अलग जवाबदारी सौंपी जाएगी। एक बड़ी स्वागत रैली निकालने पर भी विचार किया जा रहा है। यह रैली कहां से कहां निकलेगी, इसकी रूपरेखा आज तैयार की जाएगी। चूंकि आज विधानसभा सत्र का आखरी दिन भी है, इसलिए सभी विधायक भी शाम तक इंदौर आ जाएंगे। उसके बाद ही बैठक रखी गई है। वैसे ये मुख्यमंत्री का अधिकारिक दौरा रहेगा और इस दौरान यह भी प्रयास किए जा रहे हैं कि कोई बड़े काम की शुरूआत या जो काम पूर्ण हो गए हैं, उसका उनके हाथों लोकार्पण करवाया जाए। इसके लिए सभी विभागों से जानकारी निकालने के लिए भी कहा गया है।

    हुकमचंद मिल मजदूर भी करेंगे मुख्ममंत्री का सम्मान
    सालों बाद हुकमचंद मिलों के मजदूरों को उनके हक का पैसा मिलने जा रहा है। इसको लेकर 26 दिसम्बर को इंदौर आ रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत मिल मजदूर और उनके परिजन करेंगे। महापौर के नेतृत्व में स्वागत की तैयारी की जा रही है। एक कार्यक्रम अलग से मिल मजदूरों का होगा। मोहन यादव ने अपने कार्यकाल में पहली फाइल के रूप में मिल के मजदूरों की बकाया राशि संबंधी फाइल पर हस्ताक्षर किए थे और कल कोर्ट में सरकार की ओर से हाउसिंग बोर्ड के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई हाजिर हुए थे। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी हाईकोर्ट पहुंचे थे। सरकार की ओर से बताया गया कि राशि परिसमापक के खाते में जमा कर दी गई है और मुख्यमंत्री ने बकाया भुगतान करने की सहमति भी दे दी है।

    Share:

    शहर के दिन-रात के तापमान में उछाल, ठंड की चुभन जारी

    Thu Dec 21 , 2023
    पिछले चार दिनों से लगातार नीचे जाता पारा संभला, आज भी सुबह से खिली धूप इंदौर। शहर में पिछले चार दिनों से लगातार नीचे लुढ़कता पारा कल कुछ संभला। इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि इसके बाद भी ठंड की चुभन में कोई कमी नहीं आई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved