img-fluid

यारियां फेम हिमांश कोहली ने रचाई शादी, सामने आई एक्टर की पत्नी की झलक, फैंन ने खूब दी बधाई

November 13, 2024

मुंबई । फिल्म यारियां एक्टर (movie yaariyan actor)हिमांश कोहली(Himansh Kohli ) को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि वह शादी कर (get married)रहे हैं। अब मंगलवार को एक्टर ने शादी (The actor got married)कर ली है। एक्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में आप देखेंगे कि दोनों ने पिंक कलर का वेडिंग आउटफिट पहना है। एक फोटो में हिमांश ने पत्नी विनी को पकड़ा है। वहीं दूसरी में वह उन्हें किस कर रहे हैं।

दुल्हन की दिखी झलक

हिमांश ने खुद भी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। हालांकि उन फोटोज में सिर्फ वह बारात के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं। फोटोज शेयर कर हिमांश ने लिखा, ‘आशीर्वाद भरपूर है।’

अरेंज कम लव मैरिज

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमांश की पत्नी नॉन बॉलीवुड बैकग्राउंड की हैं और ये अरेंज कम लव मैरिज है। इससे पहले हिमांश की मेहंदी की फोटोज सामने आई थीं जिसमें उनके हाथ में एच और वी लिखा था। एच उनके नाम का पहला अक्षर और वी उनकी पत्नी के नाम का पहला अक्षर।

बता दें कि हिमांश इससे पहले नेहा कक्कड़ को डेट कर चुके हैं। हालांकि दोनों का बहुत बुरा ब्रेकअप हुआ था। इसके बाद नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर ली और दोनों अपनी शादी में काफी खुश भी हैं।

प्रोफेशनल लाइफ

हिमांश कोहली की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बता दें कि वह साल 2014 में फिल्म यारियां में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में थीं। इसके बाद वह जीना इसी का नाम है, स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची डायरीज, दिल जो कह ना सका फिल्म में नजर आए थे। हिमांश अब फिल्म जूलिया और कालिया में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में हिमांश के साथ प्रियंका वर्मा लीड रोल में हैं।

Share:

अभिषेक-निमृत के अफेयर की अफवाहों के बीच अमिताभ का एक्ट्रेस को लिखा खत वायरल, जानिए क्‍या लिखा?

Wed Nov 13 , 2024
मुंबई । अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक (Divorce) की अफवाहें कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि अभिषेक का निमृत कौर (Nimrit Kaur) के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। हालांकि फिर यह भी रिपोर्ट्स आईं कि ये सब अफवाह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved