बेंगलुरु । वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष (YSR Telangana Party President) वाई.एस. शर्मिला (Y.S. Sharmila) ने सोमवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री (Karnataka Deputy Chief Minister) डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivakumar) से बेंगलुरु में (In Bengaluru) उनके आवास पर (At His Residence) मुलाकात की (Met) ।
शिवकुमार के कार्यालय के अनुसार, यह दोनों नेताओं के बीच एक सौहार्दपूर्ण मुलाकात थी। शिवकुमार आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएसआर राजशेखर रेड्डी के दिनों से शर्मिला रेड्डी के करीबी पारिवारिक मित्र हैं। सूत्रों ने कहा कि शर्मिला रेड्डी तेलंगाना राज्य में कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन की इच्छुक हैं और उन्होंने इस संबंध में शिवकुमार से बात की थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved