img-fluid

 XYXX ने KL Rahul को को बनाया अपना इन्वेस्टर  ब्रांड एंबेसडर

April 30, 2022

पुरुषों के प्रीमियम  इनर वियर और कम्फर्ट वियर लेबल (comfort wear label) , एक्सवायएक्सएक्स , ( XYXX) ने भारतीय क्रिकेट के  एक्सट्राऑर्डिनरी प्लेयर  , केएल राहुल (KL Rahul) को इनर वियर और लाउंज वियर कैटेगरी  के लिए अपना पहला एंबेसडर बनाया ।

 

टॉप  क्रिकेटर और ब्रांड के बीच यह एसोसिएशन एक्सवायएक्सएक्स  XYXX  को मार्किट   में फैन फेवरेट   के रूप में मजबूती से स्थापित करेगा जिससे  ग्राहक लाभ  का मार्ग तैयार होगा ।

 

ब्रांड के पहले एंबेसडर के.अल राहुल को अपने मार्की केटेगरी – इनर वियर और लाउन्ज वियर का प्रमुख चेहरा बनाने के साथ नए तरीके से भौगोलिक विस्तार के लिए अपनी ऑनलाइन उपस्थिति को और मजबूत करने पर ब्रांड अपना ध्यान केंद्रित  कर रहा  हैं जो एक्सवायएक्सएक्स  की यात्रा में एक नया अध्याय  है ।

 

जून 2021 में, एक्सवायएक्सएक्स  ने Sauce.vc,  डीएसजी  कंज्यूमर पार्टनर्स एंड सिनर्जी कैपिटल पार्टनर्स से सीरीज-ए फंडिंग में  30 करोड़ रुपए जुटाए थे। इस अप्रैल में, केएल राहुल एक अज्ञात राशि के लिए एक्सवायएक्सएक्स  में एक निवेशक के रूप  में शामिल हुए ।



योगेश काबरा के नेतृत्व में, एक्सवायएक्सएक्स  एक हिप, मिलेनियल-फर्स्ट मेन्स लाइफस्टाइल लेबल है, जो की देखने योग्य है। अपनी स्थापना के बाद से, एक्सवायएक्सएक्स  ने ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने का प्रयास  किया है जो इनरवियर सेगमेंट की  यथास्थिति को चुनौती देते हैं, इनोवेशन  क्राफ्ट्समैनशिप , कम्फर्ट  और ग्राहक  को ट्रू नार्थ  अनुभव   प्रदान करता  है । इनरवियर, लाउंजवियर , एथलेजर में  इनोवेशन द्वारा संचालित व्यापक उत्पाद पेशकश,  भारतीय युवा व्यक्ति की मांग को  पूरा करता  है, और उसे प्रीमियम और  डिफ्रेंटिएटेड प्रोडक्ट लाइन  का अनुभव प्रदान करता  है  जो हाइली  सैचुरेटेड बाज़ार से अलग खुद को खड़ा करता  है। वास्तव में मेड इन इंडिया और मेड फॉर इंडिया ब्रांड के रूप में, एक्सवायएक्सएक्स  के उत्पाद हाइली लोकलिज़ेड  अप्प्रोच अपनाते हैं, तथा  यह सुनिश्चित करते  है कि सभी उत्पाद स्थानीय जलवायु के अनुकूल है  ,  ब्रेथएबल है  ,  इजी मूवमेंट प्रदान करता है  तथा  इजी हैंड केयर के साथ आते है।

 

 

 

इस नवीनतम  माइलस्टोन पर  एक्सवायएक्सएक्स  संस्थापक- योगेश काबरा, कहते हैं, “केएल राहुल एक  संवेदनशील  भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने हमेशा अपनी कड़ी मेहनत से अनेक उपलब्धियों  को हासिल किया है । वह  ब्रांड पर स्वयं के विश्वास का  उदाहरण देता है  । विश्व स्तरीय खिलाड़ी होने के अलावा, के.एल राहुल समझदार भारतीय युवा व्यक्ति का भी आदर्श अवतार हैं, जो  पिच पर  और  पिच के बाहर दोनों जगहों पर  वास्तविक  रूप में दिखाई देता है ।  हमें अपने पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में इससे अधिक आदर्श व्यक्ति नहीं मिल सकता था।

 

केएल राहुल के साथ जिस क्षण हम मिले थे, उसी समय से हमने उनसे अपना  तालमेल पाया और हम  यथास्थिति को चुनौती देने, अपनी अनूठी कहानी  जारी रखने के लिए उनके साथ फ़ोर्स  में शामिल होना के लिए उत्साहित हैं ताकि यह  ऐसा ब्रांड बनें जो भारतीय इनरवियर सेगमेंट के  दायरे को आगे बढ़ाये । ”

 

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, भारतीय क्रिकेटर, केएल राहुल कहते हैं, “मैं कुछ समय से एक्सवायएक्सएक्स  वेअर कर  रहा हूं और पिछले कुछ वर्षों में उनके विकास को बारीकी से समझा है। मैं उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि वे नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। विस्तार पर एक्सवायएक्सएक्स  का ध्यान, उनकी विचारधारा और स्वभाव , सभी नवाचार द्वारा समर्थित हैं जो उनकी  एक्सेप्शनल प्रोडक्ट रेंज में  दिखाई देती हैं –  यह उनके   भौगोलिक क्षेत्रों में उनके तेजी से जबरदस्त विकास विस्तार के साथ-साथ उनके तेजी से बढ़ते, लॉयल कस्टमर बेस   में परिलक्षित होता है। आधुनिक भारतीय लोगों के लिए एक बेहतर इनरवियर अनुभव प्रदान करने में शिल्प कौशल के लिए एक्सवायएक्सएक्स  की प्रतिबद्धता कुछ ऐसी है जिससे मैं व्यक्तिगत रूप से प्रतिध्वनित होता हूं और यह मेरी जीवन शैली के साथ भी अलाइन  होता है। मुझे एक्सवायएक्सएक्स  के  टीम में काफी संभावनाएं दिखाई देती हैं और मुझे विश्वास है की  समय आने पर, एक्सवायएक्सएक्स   सबसे पसंदीदा पुरुषों के लाइफस्टाइल ब्रांडों में से एक के रूप में सबसे आगे होगा!”

 

एक्सवायएक्सएक्स  का ओमनीचैनल अप्प्रोच  टियर 1, 2 और 3 बाजारों में उनकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है, जिसके परिणामस्वरूप पिछले वित्तीय वर्ष के बाद से वर्ष-दर-वर्ष 100% की  वृध्दि हुई है। वर्तमान के  अपनी यात्रा में एक उच्च विकास चरण में, एक्सवायएक्सएक्स  सितंबर 2022 तक अपनी भौतिक उपस्थिति को 19000 टचप्वाइंट तक बढ़ाने की राह पर है। इसके अलावा, एक्सवायएक्सएक्स  14 प्रमुख डिजिटल मार्केटप्लेस जैसे amazon.in, AJIo  पर भी रिटेल करता है। इसके  साथ-साथ उनकी अपनी वेबसाइट: xyxxcrew.com  पर भी कस्टमर की सेवा के लिए उपलब्ध है।

Share:

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक खुद गाड़ी चलाकर पहुंचे अस्पताल, सुविधाओं की हकीकत का लिया जायजा

Sat Apr 30 , 2022
वाराणसी । उत्तर प्रदेश (UP) के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) खुद ही गाड़ी चला कर (By Driving Himself) दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल (Deendayal Upadhyay District Hospital) पहुंच गए (Reached) । यहां उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर (Registration Counter) से लेकर इमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) सहित अन्य जगहों पर घूमकर मरीजों (Patients) के इलाज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved