• img-fluid

    शिनजियांग: मुस्लिमों का अस्तित्व खत्म करना चाहता है चीन, सबसे बड़ी मस्जिद के पूर्व इमाम को दी गई थी15 साल की सजा

  • May 25, 2021

     

    बीजिंग। पश्चिमी देशों (Western countries) द्वारा चीन (China) के खिलाफ शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगर समुदाय के मुस्लिमों पर बल प्रयोग को लेकर नाराजी जताने के बीच मीडिया (Media) ने एक बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के हवाले से बताया है कि चीनी अधिकारियों ने शिनजियांग प्रांत (Xinjiang Province) की सबसे बड़ी मस्जिद के पूर्व इमाम को 2017 में उग्रवाद फैलाने का आरोप लगाकर बंदी बनाया गया था। 

    2017 में उग्रवाद फैलाने के आरोप में काह मस्जिद के धार्मिक नेता से दुर्व्यवहार
    इस रिपोर्ट से पता चलता है कि चीन (China) ने किस हद तक इस प्रांत में उइगर मुस्लिमों को प्रताड़ित किया है। काह मस्जिद के पूर्व इमाम को 15 वर्ष की सजा सुनाई गई है। इस प्रांत के दूसरे धार्मिक नेताओं को भी बंदी बनाया गया है। हालांकि मस्जिद (Mosque) के मौजूदा इमाम ने मुस्लिमों को धार्मिक उत्पीड़न से जुड़ी खबरों का खंडन किया है।

    बता दें कि अमेरिका (America) समेत पश्चिमी देश चीन पर लगातार उइगरों के विरुद्ध नरसंहार के आरोप लगाते रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में यहां तक बताया गया कि चीन ने शिनजियांग प्रांत में रहने वाले लाखों उइगर मुस्लिमों को हिरासत में लिया है और अन्य अल्पसंख्यकों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। बता दें कि अमेरिका के बाद कनाडा और यूरोप ने भी चीन की इन कार्रवाईयों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए हैं। जबकि ब्रिटेन ने भी इस मुद्दे पर चीन की निंदा की है।


    मुस्लिमों का अस्तित्व खत्म करना चाहता है चीन
    शिनजियांग प्रांत में चीन सुनियोजित तरीके से उइगर मुस्लिम ही नहीं बल्कि पूरे समाज के अस्तित्व को खत्म करने की योजना पर काम कर रहा है। क्योदो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर अब मुस्लिमों की ऐसी जमात तैयार की जा रही है, जिनकी विचारधारा पूरी तरह कम्युनिस्ट पार्टी की हो।

    उन्हीं के माध्यम से चीन अपनी छवि साफ करने का प्रयास कर रहा है। इसी के तहत पूर्व इमाम को चीन ने पहले अपने तरीके से चलाने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्हें कट्टरपंथ फैलाने के आरोप में 2017 में गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।

    Share:

    एक कुख्यात गैंग से जुड़े Sushil Kumar के कनेक्शन, जानें चौकाने वाले ये बड़े खुलासे

    Tue May 25 , 2021
    नई दिल्‍ली । पहलवान सागर धनखड़ (Sagar Dhankar) की हत्या का मामला चर्चाओं में है. इस हत्या का इल्जाम ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार (Sushil Kumar) पर है. सागर हरियाणा (Haryana) के सोनीपत का रहने वाला था. वो दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सुशील कुमार के फ्लैट में रहता था. बताया जा रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved