• img-fluid

    मार्केट में धूम मचाने आ गया Xiaomi का तगड़ा स्‍मार्टफोन, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा, जानें अन्‍य खूबियां

  • April 19, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी शाओमी ने अपने नए फोन Xiaomi 13 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 13 Ultra कंपनी का नया फ्लैगशिप है। Xiaomi 13 Ultra के साथ Leica ब्रांडिंग के साथ कैमरा दिया गया है जो कि हाईएंड कस्टम सेमीमाइक्रोन लेंस है। Xiaomi 13 Ultra के साथ शाओमी ने Hibernation मोड दिया है जिसे लेकर दावा है कि यह बैटरी को काफी हद तक ऑप्टिमाइज करता है। इस मोड की मदद से 1 फीसदी बैटरी बचने के बाद भी फोन को 60 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    Xiaomi 13 Ultra की कीमत
    Xiaomi 13 Ultra को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। Xiaomi 13 Ultra के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 चीनी युआन यानी करीब 71,600 रुपये है, वहीं 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,499 चीनी युआन यानी करीब 77,500 रुपये है। फोन के 16 जीबी रैम के साथ 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 7,299 युआन यानी करीब 87,000 रुपये है। फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।


    Xiaomi 13 Ultra की स्पेसिफिकेशन
    Xiaomi 13 Ultra में 6.73 इंच की एमोलेड WQHD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित MIUI 14 है। फोन में 4nm वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 GPU है। फोन में 16 जीबी तक LPPDR5X रैम और 1TB की UFS 4.0 स्टोरेज है।

    Xiaomi 13 Ultra का कैमरा
    Xiaomi 13 Ultra में चार रियर कैमरे हैं जिनके साथ Leica का सपोर्ट है। पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का 1 इंच वाला IMX989 सेंसर है। अन्य तीन लेंस 50 मेगापिक्सल के IMX858 सेंसर हैं। कैमरे के साथ 6 फोकल लेंस हैं। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फास्ट शॉट मोड है जिसे स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया गया है। इस मोड को लेकर दावा है कि यह महज 0.8 सेकेंड में फोटो क्लिक कर सकता है।

    Xiaomi 13 Ultra की बैटरी
    Xiaomi 13 Ultra में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 90W की वायर और 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज 34 मिनट में वायर से फोन को फुल चार्ज किया जा सकेगा। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    Share:

    भारत से यहां भी पिछड़ रहा चीन, कोरोना बना वरदान; न हो यकीन तो देख लीजिए IMF के आंकड़े

    Wed Apr 19 , 2023
    नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है. यानी अब चीन नहीं बल्कि भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. केवल जनसंख्या के मामले में ही नहीं बल्कि इकोनॉमी के अहम मोर्चों पर भी भारत चीन को पटकनी देता दिख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved