नई दिल्ली। शाओमी का फोल्डेबल फोन Xiaomi Mix Fold 2 आज यानी 11 अगस्त को चीन में लॉन्च होने जा रहा है। Xiaomi Mix Fold 2 कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन होगा। Xiaomi Mix Fold 2 के साथ Xiaomi Pad 5 Pro 12.4 और Buds 4 Pro को भी लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi Mix Fold 2 को लेकर कंपनी ने कहा है फोल्डेबल होने के बावजूद यह फोन 5.4mm पतला होगा। शाओमी के इस इवेंट में Xiaomi Watch S1 Pro को भी लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi Mix Fold 2 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें माइक्रो वॉटरड्रॉप हिंज मिलेगा जिसे खुद शाओमी ने तैयार किया है। Xiaomi Mix Fold 2 को लेकर खबर है कि इसकी डिजाइन Xiaomi Mix Fold जैसी ही होगी। फोन में Leica ब्रांडिंग के साथ कैमरा मिलेगा। इसमें पंचहोल स्टाइल में कैमरा होगा।
Xiaomi Mix Fold 2 के साथ होरिजॉन्टल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। आपको याद दिला दें कि Xiaomi Mix Fold में वर्टिकल रियर कैमरा सेटअप था। कुछ दिन पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi Mix Fold 2 में एक डिस्प्ले 6.5 इंच की और दूसरी 8 इंच की होगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले के साथ LTPO टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
कहा जा रहा है कि Xiaomi Mix Fold 2 की डिस्प्ले के साथ DC डिमिंग फीचर मिलेगा जो कि आंखों की सुरक्षा के लिए होगा। फोन के साथ स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है। Xiaomi Mix Fold 2, Pad 5 Pro (12.4 इंच) टैबलेट और Xiaomi Buds 4 Pro की लॉन्चिंग आज शाम 4:30 बजे होगी। Redmi K50 Extreme Edition की लॉन्चिंग भी आज ही होने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved