नई दिल्ली (New Delhi)। शाओमी ने अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। 26 फरवरी को भारत के साथ ग्लोबली इस फोन को लॉन्च किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत कंपनी Xiaomi 13 Lite, Xiaomi 13 and Xiaomi 13 Pro को लॉन्च कर सकती है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। Xiaomi 13 लाइनअप की कीमत, कलर और डिजाइन की जानकारी अब ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें कि Xiaomi 13 सीरीज को दिसंबर 2022 में घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया था। दावा है कि फोन को Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस किया जा सकता है।
Xiaomi 13 Series की संभावित कीमत
टिप्सटर सुधांशु अंभोरे (@Sudhanshu1414) ने Xiaomi 13 Lite, Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro के ग्लोबल वेरियंट की कीमत और तीनों मॉडल के हाई-रिजॉल्यूशन रेंडर लीक किए हैं। टिपस्टर के अनुसार, शाओमी 13 के बेस वेरियंट की कीमत 999 यूरो (लगभग 88,700 रुपये) और Xiaomi 13 Pro की कीमत 1299 यूरो (लगभग 1,15,300 रुपये) होने की उम्मीद है।
टिपस्टर के अनुसार, शाओमी 13 लाइट, जिसे Xiaomi Civi 2 का रीब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है, की कीमत 499 यूरो (लगभग 44,000 रुपये) हो सकती है। भारत में भी इस सीरीज को इसी कीमत पर पेश किया जा सकता है। फोन को भारत में अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi 13 Series की स्पेसिफिकेशन
सीरीज के तरह तीन फोन शाओमी 13 लाइट 13, शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। जबकि इसी दिन शाओमी 13 प्रो को भारत में लॉन्च किया जाएगा। लीक के अनुसार शाओमी 13 प्रो को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में पेश किया जा सकता है। वहीं बेस वेरियंट ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन और शाओमी 13 लाइट ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर में लॉन्च होगा।
Xiaomi 13 Pro के संभावित फीचर्स और कैमरा
वहीं फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन को एड्रेनो जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 कस्टम स्किन सपोर्ट मिलेगा। फोन को चाइनीज वेरियंट की तरह ही 6.73 इंच 2K OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकता है।
फोन में Leica से लैस ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
Xiaomi 13 Pro में 120W फास्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, एनएफसी और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved