• img-fluid

    भारत में लॉन्‍च हुआ xiaomi का फास्‍ट चार्जर Mi 67W, जानें कीमत व खूबियां

  • July 13, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी xiaomi ने अपने फास्ट चार्जर Mi 67W को भारत (India) में लॉन्च कर दिया है। Mi 67W के साथ SonicCharge 3.0 चार्जिंग और क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 का भी सपोर्ट है। Mi 67W चार्जर के बारे में कंपनी ने इसी साल मई में जानकारी दी थी। Mi 67W को लेकर मैक्सिमम चार्जिंग स्पीड का दावा किया गया है। वैसे तो इस चार्जर की असली स्पीड का मजा Mi 11 Ultra के साथ ही मिलेगा लेकिन दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकेगा। इसमें सिंगल टाईप ए टू टाईप सी पोर्ट है। इसे सिंगल व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

    Mi 67W SonicCharge 3.0 की कीमत
    Mi 67W SonicCharge 3.0 की कीमत 1,999 रुपये है और इसे एमआई.कॉम के अलावा एमआई होम स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 2,999 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत इसे कम कीमत में बेचा जा रहा है।


    Mi 67W SonicCharge 3.0 की खासियत
    Mi 67W SonicCharge 3.0 6A के एक यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ आता है जिसकी एक छोर पर यूएसबी टाईप ए का सपोर्ट है। इस चार्ज को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का सर्टिफिकेशन मिला है और यह इन-बिल्ट प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसकी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है। 

    इसमें कई चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट है जिनमें 5V at 3A, 9V at 3A, 20V at 1.35A, 20V at 3.35A और 11V at 6.1A तक शामिल  हैं। यहां V का मतलब वोल्टेज से और A का एंपियर से है। चार्जर के साथ 100cm का टाईप सी केबल मिलेगा और यह छह महीने की वारंटी के साथ आता है।

    Share:

    मध्यप्रदेश को पुनर्स्थापन नीति से 200 करोड़ की आय का अनुमान

    Tue Jul 13 , 2021
    पुनर्स्थापन नीति से होगी जल भंडारण क्षमता विकसितः मुख्यमंत्री भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि पुनर्स्थापित नीति के तहत जल भंडारण क्षमता का सिंचाई, पेयजल एवं औद्योगिक प्रयोजन (Irrigation, drinking water and industrial purpose of water storage capacity under resettlement policy) के लिए उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved