डेस्क: शियोमी (Xiaomi) की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.कॉम पर नोटबुक डेज सेल (Notebook Days Sale) चल रही है. ये सेल 23 सितंबर को शुरू हुई थी, जो 25 सितंबर 2021 तक चलेगी. इस सेल के दौरान कंपनी लैपटॉप्स पर भारी छूट की पेशकश कर रही है. इस ऑफर के तहत लैपटॉप्स पर 15,000 रुपये तक की भारी छूट दी जा रही है.
इसके साथ ही कंपनी 600 रुपये के कूपन, 2,000 रुपये का प्रीपेड डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, 400 रुपये तक UPI पेमेंट्स पर ऑफर और HDFC क्रेडिट कार्ड्स पर 4,500 रुपये तक के इंस्टेंट डिस्काउंट की पेशकश भी की जा रही है. आइए आपको बताते हैं इस ऑफर के तहत आप किन लैपटॉप्स को कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं.
Mi NoteBook प्रो: Mi NoteBook प्रो को ग्राहक 56,999 रुपये की कम कीमत पर खरीद सकते हैं. ये कीमत 8GB RAM + 512GB NVMe SSD, i5 11th Gen + Iris Xe Graphics वेरिएंट की है. इस लैपटॉप पर पूरे 13,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड्स के साथ खरीददारी करके 4,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
Mi NoteBook अल्ट्रा : Mi के इस लैपटॉप पर पूरे 12,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 8GB RAM + 512GB NVMe SSD, i5 11th Gen + Iris Xe Graphics वेरिएंट की कीमत इस ऑफर में 59,999 रुपये है. इसके साथ ही ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड्स के साथ खरीदारी करके 4,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
RedmiBook 15 प्रो : इस लैपटॉप पर पूरे 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके 8GB RAM + 512GB SSD, i5 11th Gen + Iris Xe Graphics वेरिएंट को ग्राहक सिर्फ 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड्स के साथ खरीदारी करके 3,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इस लैपटॉप के प्रीपेड ऑर्डर्स पर 2,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है.
Mi Notebook 14 Horizon Gray
कंपनी इस लैपटॉप पर पूरे 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके 8GB RAM + 512GB NVMe SSD, i7 10th Gen + Nvidia MX350 वेरिएंट को ग्राहक मात्र 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही ग्राहक HDFC क्रेडिट कार्ड्स के साथ खरीदारी करके 4,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इस पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इस लैपटॉप के प्रीपेड ऑर्डर्स पर 2,000 रुपये की छूट भी दी जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved