• img-fluid

    Xiaomi जल्‍द पेश करेगी ये दमदार फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, इन बेबसाइट पर हुआ लिस्‍ट

  • July 17, 2021

    Redmi 10 फोन को लेकर माना जा रहा है कि यह Xiaomi की आगामी बजट सीरीज़ होगी, जो कि अमेरिका में Federal Communications Commission (FCC) और IMEI सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुई है। इन लिस्टिंग से इशारा मिलता है कि यह फोन पर काम चल रहा है और इनकी लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है। इन साइट्स पर फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ ऑफिशियल मार्केटिंग नाम के भी संकेत मिले हैं। एफसीसी लिस्टिंग के अनुसार, रेडमी 10 फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद होगी। वहीं, दूसरी ओर IMEI लिस्टिंग से फोन के मार्केटिंग नाम की जानकारी मिली है।

    Redmi 10 स्मार्टफोन कथित रूप से FCC और IMEI सर्टिफिकेशन साइट पर एक जैसे मॉडल नंबर 21061119AG के साथ लिस्ट हुआ है। जैसे कि हमने बताया, IMEI लिस्टिंग के जरिए फोन से संबंधित ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसमें यह पुष्टि की गई है कि यह मॉडल नंबर रेडमी 10 से जुड़ा हुआ है। दोनों ही सर्टिफिकेशन लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले 91Mobiles द्वारा दी गई है।

    FCC लिस्टिंग से जानकारी मिली है कि रेडमी 10 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करेगा। इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट भी मिल सकता है। रेडमी 10 की लिस्टिंग से इशारा मिलता है कि यह फोन तीन रैम और स्टोरेज विकल्प के साथ दस्तक दे सकता है, जो होंगे 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज।

    सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से कथित रूप से यह भी संकेत मिलते हैं कि रेडमी 10 फोन भारत, यूरोप, रूस, मलेशिया और सिंगापुर जैसी मार्केट्स में लॉन्च हो सकता है। टिप्सटर Kacper Skrzypek ने आगे यह भी जानकारी दी है कि रेडमी 10 एफसीसी लिस्टिंग से खुलासा होता है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का Samsung S5KJN1 सेंसर, 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 wide-angle सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल होगा।


    पिछले महीने रेडमी 10 सीरीज़ की भारत लॉन्चिंग को टीज़ किया गया था, लेकिन तब से लेकर अब-तक इस संबंध में और कोई जानकारी साझा नहीं की गई।

    रेडमी 10 के पिछले वर्ज़न Redmi 9 सीरीज़ की बात करें, तो इसे पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था, माना जा रहा है कि रेडमी 10 को भी इसी वक्त पेश किया जा सकता है। Redmi 9 और Redmi 9 Prime को पहले लॉन्च किया गया था, और फिर इस सीरीज़ में Redmi 9 Power, Redmi 9A और Redmi 9i फोन को भी पेश किया गया। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि रेडमी 10 सीरीज़ में पहले किस फोन को पेश किया जाएगा।

    Redmi Note 10T फोन 20 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। इसके बाद कंपनी अपना ध्यान रेडमी 10 सीरीज़ पर लगा सकती है।

    Share:

    MP PSC: एक हजार केन्द्रों पर करीब 3.44 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

    Sat Jul 17 , 2021
    कोरोना संक्रमित आवेदकों के लिये पृथक से रहेंगे केन्द्र इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) (Madhya Pradesh Public Service Commission (MP PSC)) द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 (State Service and State Forest Service Preliminary Examination-2020) आगामी 25 जुलाई को दो सत्रों में आयोजित होगी। यह परीक्षा प्रदेश के समस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved