नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने नए Xiaomi 11 Youth (Vitality Edition) स्मार्टफोन को गुपचुप तरीके से चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Xiaomi Mi 11 Lite 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था और जून महीने में Xiaomi Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, सितंबर महीने में कंपनी ने Xiaomi 11 Lite 5G NE स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में Mi 11 Lite के वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया। वहीं, अब इस स्मार्टफोन को चीनी मार्केट में Xiaomi 11 Youth (Vitality Edition) स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी तक की रैम दी गई है।
Xiaomi 11 Youth (Vitality Edition) फोन कीमत व उपलब्धता
Xiaomi 11 Youth (Vitality Edition) स्मार्टफोन चीन में दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, फोन 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,775 रुपये) है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,299 (लगभग 27,344 रुपये) है। इस फोन में आपको व्हाइट, ब्लू, पीच और ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। फोन की सेल चीन में कल यानी 10 दिसंबर से शुरू की जाएगी। फोन लॉन्च की जानकारी सबसे पहले gizmochina द्वारा दी गई है।
कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स
फोन की बैटरी 4,250mAh की है, जिसके साथ आपको 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, Infrared (IR) ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved