नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में अपने Mi QLED TV 4K को लॉन्च कर दिया है। यह टीवी 55 इंच की QLED Ultra-HD स्क्रीन के साथ आता है। कंपनी ने इस टीवी की कीमत 54,999 रुपये रखी है। यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला QLED TV है। यह ऐंड्रॉयड टीवी बै और पैचवॉल के साथ आता है। टीवी की सेल 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा टीवी को mi.com, mi होम स्टोर्स से भी ऑर्डर किया जा सकेगा।
टीवी में 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 55 इंच की अल्ट्रा-एचडी स्क्रीन दी गई है। यह डॉल्बी विजन के साथ ही कई HDR फॉरमैट्स को सपॉर्ट करता है। ओएस की बात करें तो यह टीवी ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। शाओमी का यह प्रीमियम टीवी 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
प्रोसेसर के तौर पर इस टीवी में मीडियाटेक MT9611 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। दमदार साउंड के लिए टीवी में 6 स्पीकर सिस्टम के साथ 30 वॉट का ऑडियो आउटपुट मिलता है। टीवी में चार फुल रेंज ड्राइवर और दो ट्वीटर मौजूद हैं।
शाओमी का यह QLED टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में तीन HDMI पोर्ट के साथ दो यूएसबी पोर्ट मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ वर्जन 5.0 भी मिलेगा। टीवी की एक और खास बात है कि यह 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
शाओमी के दूसरे टीवी की तरह यह पैचवॉल लॉन्चर पर काम करता है। इस टीवी में लेटेस्ट पैचवॉल 3.5 दिया गया है। टीवी के रिमोट की बात करें तो यह पहले Mi TV मॉडल्स के जैसा ही है। इसमें कुछ बटन्स के अलावा पॉप्युलर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के लिए हॉटकीज दी गई हैं। टीवी में वॉइस कमांड सपॉर्ट के लिए गूगल असिस्टेंट मिलता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved