शाओमी Mi 11 सीरीज के स्मार्टफोन 28 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने एक पोस्टर जारी करके इसकी जानकारी दी। फोन में दमदार बैटरी, 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ और भी कई दमदार फीचर मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi Mi 11 सीरीज का इंतजार खत्म होने वाला है। शाओमी की यह लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज 28 दिसंबर को लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी ने एक पोस्टर शेयर करके इस सीरीज के लॉन्च की जानकारी दी। शाओमी की Mi 11 सीरीज पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा में है और इस पोस्टर रिलीज ने यूजर्स और Mi फैन्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
मिलेगा स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर
कुछ दिन पहले क्वालकॉम ने अपने स्नैपड्रैगन 888 5G प्रोसेसर को लॉन्च किया था। इस प्रोसेसर के बारे में कहा गया था कि यह साल 2021 के लगभग सभी फ्लैगशिप ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में मौजूद होगा। प्रोसेसर लॉन्च के तुरंत बाद शाओमी ने ऐलान कर दिया कि वह इस प्रोसेसर पर काम करने वाला सबसे पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Mi 11 सीरीज के स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ही मिलेगा।
लॉन्च से पहले आ सकते हैं ऑफिशल रेंडर
इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी लॉन्च के कुछ दिन पहले इसके कुछ रेंडर्स लीक कर सकती है, जिसमें इस सीरीज के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जा सकती है।
सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर हो चुका है स्पॉट
माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले गीकबेंच और दूसरे सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर दिखा Xiaomi M2011K2C डिवाइस अपकमिंग Mi 11 सीरीज का ही स्मार्टफोन है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन- Mi 11 और Mi 11 Pro लॉन्च कर सकती है। मॉडल नंबर M2011K2C फोन का वनीला मॉडल हो सकता है और इसका कोडनेम वीनस है।
12जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 11 ओएस
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस, 12जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं, 3C पर इस सीरीज को 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ देखा गया था। Mi 11 और Mi 11 Pro शाओमी के पहले ऐसे स्मार्टफोन होंगे जो क्वाड एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएंगे। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा
फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। 3C लिस्टिंग के अनुसार Mi 11 में 4780mAh और Mi 11 प्रो में 4970mAh की बैटरी मिल सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved