स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi कथित तौर पर तीन उच्च स्तरीय एंड्रॉयड टेबलेट्स पर काम कर रही है। आने वाले समय में शाओमी इन्हें लॉन्च करेगी। इनके कोड को नाम दिया गया है- ‘nabu’, ‘enuma’, और ‘elish’ का। ये तीनों MIUI 12.5 के सिस्टम कोड में देखे गए हैं। कोड यह बताता है कि enuma का मॉडल नम्बर K81 होगा। वहीं elish का K81A और nabu का K82 मॉडल नम्बर हो सकता है। ये सभी मॉडल नम्बर्स कंपनी की Mi Pad 5 रेंज से संबंधित हैं जिनके बारे में कहा गया है कि कंपनी इन पर काम कर रही है।
XDA Developer के kacskrz ने MIUI 12.5 की कोड सिस्टम ऐप्स में खंगाला और आने वाली टेबलेट्स के बारे में जानकारी जुटाई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘enuma’ में वॉइस कॉल का सपोर्ट होगा। इसलिए इसमें मोबाइल (4G LTE/5G) कनेक्टिविटी भी दी जाएगी। जबकि ‘elish’ और ‘nabu’ में वॉइस कॉल सपोर्ट नहीं होगा। इन तीनों ही डिवाइसेज का एक्सपेक्ट रेश्यो 16:10 हो सकता है और IPS LCD के साथ 2,500×1,600 पिक्सल का डिस्पले रिजोल्यूशन हो सकता है। इनकी डिस्पले में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है। ‘Nabu’, जो कि Mi Pad 5 Lite (K82 मॉडल नम्बर) होगी, में 10.97 इंच का डिस्पले होगा और 8,720mAh की बैटरी होगी। इनके कुल आयाम 236x148mm में हो सकते हैं।
Mi Pad 5 Lite यानि कि ‘nabu’ में Snapdragon 860 SoC चिपसेट देखने को मिल सकता है और इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा हो सकता है। तीनों ही टेबलेट क्वाड रियर कैमरा के साथ आ सकती हैं। साथ ही इनमें NFC और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved