नई दिल्ली (New Delhi)। झिओमी (Xiaomi) भारत में अपनी 10वीं एनिवर्सरी (10th anniversary) मना रही है. इस मौके पर कंपनी ने रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro+) का World Champions Edition आज भारत में लॉन्च किया है। साथ ही ब्रांड ने Redmi Note 13 सीरीज की कीमतों में भी कटौती की है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Redmi Note 13, Note 13 Pro और Note 13 Pro+ आते हैं।
ब्रांड ने इन फोन्स की कीमतों में 1 हजार रुपये की कटौती की है. साथ ही बैंक ऑफर भी मिल रहा है. दोनों ऑफर्स को मिलाकर आप इस सीरीज को आकर्षक दाम पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स।
Redmi Note 13 5G सीरीज पर बंपर ऑफर
Xiaomi ने Redmi Note 13 5G सीरीज के सभी फोन्स की कीमतों में कटौती की है. कटौती के बाद Redmi Note 13 Pro+ 5G को आप 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. वहीं Redmi Note 13 Pro 5G को आप सभी डिस्काउंट्स के बाद 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
Redmi Note 13 5G सीरीज के सभी वेरिएंट्स की कीमत 1000 रुपये कम हुई है. इसके अलावा इन फोन्स पर 3000 रुपये तक का बैंक ऑफर मिल रहा है. ये ऑफर ICICI Bank के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. इन फोन्स को आप Flipkart, Amazon और Mi.com से खरीद सकेंगे।
कितनी हैं नई कीमतें?
नई कीमतों की बात करें तो Redmi Note 13 5G का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट अब 16,999 रुपये में आता है. वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में आता है, जबकि टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 20,999 रुपये में आता है. इन सभी पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट अलग से मिल रहा है।
वहीं Redmi Note 13 Pro 5G का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है. इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये हो गई है, जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब 28,999 रुपये में आता है. इन पर भी 1500 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है।
आखिर में बात करें Redmi Note 13 Pro+ 5G की, तो इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 30,999 रुपये में आता है. वहीं 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. इस पर 3000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved