लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी xiaomi ने अपने दो दमदार लैपटॉप Mi NoteBook Ultra और Mi Notebook Pro को आज भारत में लॉन्च कर दिये हैं। इन दोनों लैपटॉप को शाओमी ने अपने स्मार्टर लिविंग 2022 इवेंट में पेश किया है। Mi NoteBook Ultra और Mi Notebook Pro में इंटेल 11th जेन का प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए इंटेल Iris Xe मिला है। Mi NoteBook Ultra 15.6 इंच में, जबकि Mi NoteBook Pro को 14 इंच मॉडल में पेश किया गया है। दोनों लैपटॉप के साथ बैकलाइट कीबोर्ड का सपोर्ट मिलेगा।
Mi NoteBook Ultra, Mi NoteBook Pro की कीमत
Mi NoteBook Ultra के कोर आई5 और 8 जीबी रैम वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये, जबकि कोर आई5 16 जीबी रैम की कीमत 63,999 रुपये है। वहीं कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम मॉडल की कीमत 76,999 रुपये रखी गई है। Mi NoteBook Pro के 8 जीबी रैम और कोर आई5 की कीमत 56,999 रुपये और कोर आई5 16 जीबी रैम की कीमत 59,999 रुपये है। टॉप वेरियंट कोर आई7 और 16 जीबी रैम की कीमत 72,999 रुपये है। Mi NoteBook Ultra और Mi Notebook Pro दोनों लैपटॉप की बिक्री 31 अगस्त से होगी।
Mi NoteBook Ultra लैपटॉप फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्टस, HDMI पोर्ट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें दो वॉट के दो स्पीकर हैं जिनके साथ DTS ऑडियो का सपोर्ट है। पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया है। कीबोर्ड बैकलाइट के साथ तीन ब्राइटनेस मोड मिलेंगे। लैपटॉप की बैटरी को लेकर 12 घंटे के बैकअप का दावा दिया गया है। इसमें 70Whr की बैटरी है जिसके साथ 65W टाईप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है।
Mi NoteBook Pro लैपटॉप फीचर्स
Mi NoteBook Pro में 14 इंच की 2.5K डिस्प्ले है। इसे भी ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन मिली है और ब्राइटनेस 300 निट्स है। इसमें इंटेल i7 तक प्रोसेसर और Iris Xe ग्राफिक्स के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.1, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्टस, HDMI पोर्ट, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें दो वॉट के दो स्पीकर हैं जिनके साथ DTS ऑडियो का सपोर्ट है। इसकी बैटरी को लेकर 11 घंटे के बैकअप का दावा है और इसके साथ 56Whr की बैटरी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved