img-fluid

iPhone 12 को चार्ज करने के लिए Xiaomi ने लांच किया चार्जर

November 02, 2020


नई दिल्ली। Apple ने iPhone 12 सीरीज को हाल में लॉन्च किया है। इस सीरीज के रिटेल बॉक्स में कंपनी चार्जिंग अडाप्टर नहीं दे रही है। ऐपल का कहना है कि वह प्लैनेट को बचाने को लिए ऐसा कर रहा है। हालांकि, आईफोन 12 के साथ चार्जर न दिए जाने को Xiaomi ने भुनाने की कोशिश की है। शाओमी ने ऐपल आईफोन 12 सीरीज के लिए डेडिकेटेड USB-C पावर डिलिवरी अडाप्टर लॉन्च किया है। यह अडाप्टर 20 वॉट का चार्जिंग ऑफर करता है। 

कंपनी ने आईफोन 12 के इस चार्जिंग अडाप्टर को अभी केवल चीन में लॉन्च किया है। चीन में इसकी कीमत 39 युआन (करीब 434 रुपये) है। इस चार्जर की सेल 3 नवंबर से शुरू होगी। यह चार्जर आईफोन 12 के अलावा दूसरे आईफोन को भी सपॉर्ट करता है।

इस चार्जर की खास बात है कि यह Xiaomi 10 और आईफोन 11 को फास्ट चार्जिंग भी देता है। इतना ही नहीं, इस चार्जर से आप सैमसंग गैलेक्सी S10, आईपैड प्रो और स्विच को भी चार्ज कर सकते हैं। शाओमी 20 वॉट टाइप-C चार्जर सफेद रंग का है और इसका वजन 43.8 ग्राम है।

खास फीचर्स से है लैस
शाओमी के 20 वॉट टाइप-C चार्जर हाई प्रीसिजन रेजिस्टेंस कैपेसिटिंग सेंसिंग डिवाइस का इस्तेमाल करता है। यह ओवर-वोल्टेज प्रटेक्शन, ओवर करेंट प्रटेक्शन, शॉर्ट-सर्किट प्रटेक्शन ओवर टेंपरेचर प्रटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है।

Apple iPhone 12 स्पेसिफिकेशन्स
परफॉर्मेंस Apple A14 Bionic
स्टोरेज 64 GB
कैमरा 12 MP + 12 MP
price_in_india 79900
डिस्प्ले 6.1 inches (15.49 cm)

 

Share:

जानिए iphone के बैक सीक्रेट बटन के इस्तेमाल का तरीका

Mon Nov 2 , 2020
नई दिल्ली। iPhone 12 हाल ही में भारत भी पहुंच गया है, लेकिन इस बीच एप्पल (Apple) ने अपने नए सॉफ्टवेयर में एक शानदार अपडेट किया है। बेहद कम लोग जानते हैं कि अब उनके iPhone का बैक भी सीक्रेट बटन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए हम बताते हैं कैसे कर सकते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved