• img-fluid

    Xiaomi ने लॉन्च किया ब्रैंड न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें Range से टॉप Speed तक की पूरी डिटेल

  • March 30, 2022


    नई दिल्ली। Xiaomi ने सबसे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर MIJIA M365 को सबसे पहले 2017 में लॉन्च किया था और इस स्कूटर काफी पसंद किया गया था। आकर्षक डिजाइन के अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर डेली कम्यूट के लिए अच्छा और काफी सस्ता विकल्प है। अब Xiaomi ने MIJIA Electric Scooter 3 Lite से पर्दा उठाते हुए इसे बाजार में उतार दिया। आइये, इसके कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

    MIJIA Electric Scooter 3 Lite का फ्रेम 2020 में लॉन्च किए गए Mijia Electric Scooter 1s की तुलना में ज्यादा थिन है। जानकारी के मुताबिक नया मॉडल 10mm तक पतला है और बात करें इसकी बॉडी की तो इसे एल्यूमीनियम एलॉय मैटेरियल से बनाया गया है। एल्युमिनियम बॉडी के कारण यह हल्का है और इसे कहीं भी कैरी करना बेहद आसान है।


    डिजाइन की बात करें तो MIJIA इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 लाइट यूजर्स को एक ऑप्टिमाइज्ड स्क्रीन कंट्रोल एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा नए MIJIA इलेक्ट्रिक स्कूटर में चढ़ाई की क्षमता पहले से 13 फीसदी तक ज्यादा है। इस स्कूटर में न्यू रियर डुअल पेड डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

    स्कूटर की रेंज 20 किलोमीटर तक है। इसका मतलब है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस स्कूटर के जरिए आप 20 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। इसकी रेटेड पावर 250W है। टॉप स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। अगर आप डेली यूज के लिए एक किफायती ऑप्शन की तलाश कर रहे थे त यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।

    Share:

    बंगाल की खाड़ी को समृद्धि और संपर्क सेतु के रूप में परिवर्तित करना जरूरी - प्रधानमंत्री मोदी

    Wed Mar 30 , 2022
    नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बिम्सटेक देशों के नेताओं (Leaders of BIMSTEC Countries) का आह्वान करते हुये कहा कि (Invoking that) बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) को सदस्य देशों के बीच संपर्क (Connectivity), समृद्धि (Prosperity) और सुरक्षा (Security) के सेतु (Bridge) के रूप में परिवर्तित करने (To turn) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved