img-fluid

Xiaomi ने Redmi Smart TV X Series भारत में की पेश, जानें कीमत व फीचर्स

March 17, 2021

इलेक्ट्रिानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी लेटेस्‍ट व दमदार Redmi Smart TV X सीरीज़ को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में पेश कर दिया गया है । आपको बता दें कि Xiaomi कंपनी ने इस सीरीज में तीन साइज़ लांच किये हैं, जो क्रमश: 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच… सभी वेरिएंट के साथ 4K HDR LED स्क्रीन मिलती है।Redmi Smart TV X Series सीरीज़ कनेक्टिविटी के लिए Android TV 10 से लैस है और इसमें 12 बिट डॉल्बी विज़न तक HDR सपोर्ट मौजूद है। Xiaomi की Mi TV रेंज की तरह रेडमी स्मार्ट टीवी एक्स सीरीज़ स्टॉक एंड्रॉयड टीवी यूआई के अलावा PatchWall यूआई के साथ भी आता है

Redmi Smart TV X Series (price and availability)
Redmi Smart TV X सीरीज़ में तीन साइज़ उपलब्ध हैं, जिसमें Redmi Smart TV X50 इंच के टीवी की कीमत 32,999 रुपये है। जबकि Redmi Smart TV X55 की कीमत 38,999 रुपये है और 65 इंच का वेरिएंट 57,999 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है। यह सभी टीवी 4K HDR LED मॉडल्स हैं, और साइज़ के अलावा इनके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स एक जैसे ही हैं। Redmi smart tv x सीरीज़ की सेल 25 मार्च से लाइव होगी और इसे Amazon, Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ Mi Home और Mi Studio offline स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।


Redmi Smart TV X सीरीज फीचर्स (features)
Redmi smart tv x सीरीज़ में कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जिसमें खासतौर पर हाई डायनमिक रेंज कॉन्टेंट के लिए डॉल्बी विज़न और एचडीआर 10 प्लस फोर्मेट सपोर्ट मौजूद है। टीवी में रियलिटी फ्लो और विविड पिक्चर इंजन भी फीचर किए गए हैं, जो कि इम्प्रूव्ड व्यूविंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसमें विभिन्न साउंड सपोर्ट भी दिए गए हैं, जिसमें डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमोस पास-ओवर eARC और डीटीएस वर्चुअल: एक्स शामिल हैं।

यह टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 पर एंड्रॉयड टीवी लॉन्चर के साथ काम करता है। Xiaomi के अन्य टीवी की तरह Redmi tv एक्स सीरीज़ PatchWall UI पर काम करती है, जो कि शाओमी का कॉन्टेंट-फोकस्ड, क्यूरेटेड यूजर इंटरफेस है जो इसके Mi TV रेंज पर काफी लोकप्रिय है। इसमें गूगल क्रोमकास्ट बिल्ट-इन और रेडमी टीवी रेंज कंपनी का पहला उत्पाद है, जिसके पास टीवी में loT प्रोडक्ट सपोर्ट के लिए Mi Home app मौजूद है।

अन्‍य फीचर्स
अन्‍य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 64 बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, ऐप्स और डाटा के लिए 16 जीबी स्टोरेज और बेहतर गेमिंग प्रफोर्मेंस के लिए ऑटो लो-लैटेंसी मोड (ALLM) शामिल है। टीवी में तीन एचडीएमआई 2.1 पोर्ट के साथ एक eARC, दो यूएसबी पोट्स, डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी, ऑप्टिकल और 3.5mm ऑडियो कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है।

Share:

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर

Wed Mar 17 , 2021
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी विभागीय अमले को बधाई इंदौर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश को वर्ष 2020-21 में योजना क्रियान्वयन में राष्ट्रीय स्तर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। मध्यप्रदेश ने योजना में 152 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय पर प्राप्त हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved