नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi ) की ओर से पिछले महीने होम-कंट्री में Mix Fold और Mix Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। इन नए डिवाइसेज को अब ग्लोबल मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और भारत में भी नए Flip फोन के लॉन्च से जुड़े संकेत मिल रहे हैं। क्लैमशेल स्टाइल में फोल्ड होने वाले Mix Flip के साथ Samsung Flip मॉडल्स, Oppo Find N3 और Motorola Razr 40 जैसे फोल्डेबल फोन्स को टक्कर मिलेगी।
शाओमी फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 4.01 इंच का डिस्प्ले बाहर कवर पर मिलता है और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 3000nits की पीक ब्राइटनेस और HDR के अलावा आई-प्रोटेक्शन सपोर्ट दिया गया है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर ऑफर करता है। इस फोन में 3500mm स्क्वेयर वेपर चैंबर मिलता है, जिससे गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के दौरान फोन गर्म ना हो।
Xiaomi MIX Flip को कई कलर ऑप्शंस में उतारा गया है, जिनमें पर्पल, वाइट और ब्लैक के अलावा स्पेशल निऑन फाइबर एडिशन शामिल हैं। इस फोन को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के अलावा 12GB रैम और 512 स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है।
इतनी हो सकती है फ्लिप फोन की कीमत
चाइनीज मार्केट में फ्लिप स्टाइल में फोल्ड होने वाले शाओमी फोन की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है, जो 69,900 रुपये के करीब है। यानी कि भारतीय मार्केट में MIX Flip को प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved