• img-fluid

    Xiaomi जल्‍द लेकर आ रही धाकड़ स्‍मार्टफोन, लीक से सामने आए ये जबरदस्‍त फीचर्स

  • September 03, 2022

    नई दिल्‍ली। लंबे समय से खबरे आ रही हैं कि स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जल्‍द ही अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर सकती है। अब Xiaomi 12T Pro स्मार्टफोन को लेकर एक और लीक सामने आया है। इसके अलावा Redmi Pad की जानकारी भी ऑनलाइन लीक हुई है। एक टिप्स्टर ने कुछ इमेज शेयर की हैं जिसमें फोन के बारे में जानकारी मिलती है। टिप्स्टर का कहना है कि Xiaomi 12T Pro 200MP कैमरा वाला फोन होगा। वहीं, Redmi Pad में 8 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल सकता है। दोनों ही डिवाइसेज को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है।


    टिप्स्टर अभिषेक यादव ने Xiaomi 12T Pro और Redmi Pad की इमेज शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि फोन में आयताकार मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं, Redmi Pad में एक सिंगल कैमरा दिखाया गया है जिसके साथ फ्लैश नहीं दिख रहा है। Xiaomi 12T Pro के कलर वेरिएंट के बारे में टिप्स्टर ने कहा है कि यह ग्रे कलर में लॉन्च होगा जबकि रेडमी पैड को सिल्वर कलर में लॉन्च किया जा सकता है।

    टिप्स्टर ने इन दोनों डिवाइसेज के बारे में और अधिक जानकारी तो नहीं दी लेकिन कहा है कि Redmi Pad में 8 मेगापिक्सल का एक ही कैमरा देखने को मिलेगा। जबकि Xiaomi 12T Pro में 200MP का प्राइमरी सेंसर होगा। इसके कैमरा के बारे में इससे पहले भी ऐसे ही लीक्स सामने आ चुके हैं।

    अगर अफवाहों की मानें तो Xiaomi 12T Pro को Redmi K50S Pro का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और 120W फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। इसकी NBTC लिस्टिंग में पता चलता है कि यह 5G और 4G LTE, दोनों ही कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा, इसमें डुअल सिम और NFC सपोर्ट भी होने की बात कही गई है।

    इस बीच Redmi Pad 4G को 3C वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इसमें 11.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह पैड MediaTek Helio G99 SoC से लैस हो सकता है जिसकी बैटरी कैपिसिटी 7,800mAh की बताई गई है। इसके साथ में 22.5W फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल सकती है।

    Share:

    बाड़ कूदकर अमेरिका में घुसते हुए सौ लोग पकड़ाए, इनमें 17 भारतीय भी शामिल

    Sat Sep 3 , 2022
    न्यूयॉर्क। अमेरिका (America) में कैलिफोर्निया प्रांत (province of california) की सीमा चौकी पर लगी बाड़ कूदकर भीतर जाने का प्रयास करते 17 भारतीयों (17 Indians) समेत सौ लोगों (Hundreds of people caught) को सुरक्षाकर्मियों (security personnel) ने पकड़ लिया। सैन डियागो सेक्टर सीमा गश्ती पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के करीब दो बजे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved